Pro Kabaddi 2017, सीजन 5: तेलुगु टाइटंस ने तमिल थलाइवाज को पहले मैच में 32-27 से हराया

हैदराबाद में प्रो कबड्डी सीजन 5 के पहले मैच में तेलुगु टाइटन्स ने तमिल थलाइवाज को 32-27 से हरा दिया और अपने अभियान की जीत से शुरुआत की। राहुल चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 अंक हासिल किये, वहीं निलेश सालुंखे ने 7 और विशाल भरद्वाज ने 5 अंक लेकर उनका बखूबी साथ दिया। तमिल थलाइवाज की तरफ से कप्तान अजय ठाकुर ने 6 और के.प्रपंजन ने 7 अंक हासिल किये, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए। इस जीत से टाइटन्स को 5 और थलाइवाज को 1 अंक मिला। हाफ टाइम के बाद भी राहुल चौधरी का शानदार प्रदर्शन जारी रहा और 27वें मिनट में उन्होंने मैच में सुपर 10 हासिल कर लिया। 30वें मिनट तक स्कोर तेलुगु टाइटन्स के पक्ष में 26-17 था और अजय ठाकुर ने अभी तक सिर्फ 4 अंक हासिल किये थे। थलाइवाज की तरफ से अमित हूडा ने अभी तक एक भी टैकल पॉइंट हासिल किया था और ये थलाइवाज के लिए चिंता का विषय था। 33वें मिनट में टाइम-आउट लिया गया और उस समय तेलुगु टाइटन्स मैच में 29-19 से आगे थी। टाइम आउट के बाद दोनों टीमों की तरफ से जबरदस्त डिफेन्स देखने को मिला और रेडर साफ रेड करने के असफल रहे। 36वें मिनट में राहुल चौधरी का रेड असफल रहा, वहीं अजय ठाकुर ने सफल रेड करके स्कोर 31-21 कर दिया था। 38वें मिनट में स्कोर 32-25 था और अजय ठाकुर और राहुल चौधरी के असफल रेड के बाद के.प्रपंजन ने लगातार दो अंक हासिल किये। आखिरी मिनट में तेलुगु टाइटन्स ने टाइम आउट लिया। के.प्रपंजन ने भरसक प्रयास किया, लेकिन अंत में तेलुगु टाइटन्स ने तमिल थलाइवाज को32-27 से हरा दिया। हाफ टाइम के बाद तेलुगु टाइटन्स 19-11 से आगे है और दूसरे हाफ में अब तमिल थलाइवाज को काफी जोरदार वापसी करनी होगी। पहले 10 मिनट में तेलुगु टाइटन्स ने 7-4 की बढ़त ले ली थी। तमिल थलाइवाज के के प्रपंजन ने इस सीजन का पहला पॉइंट हासिल किया था। राकेश कुमार ने तेलुगु टाइटन्स के लिए एक रनिंग हैंड टच से पॉइंट हासिल किया। दूसरे मिनट में अजय ठाकुर ने पॉइंट लिया, लेकिन राहुल चौधरी ने मुकाबला फिर 2-2 की बराबरी पर ला दिया था। चौथे मिनट में निलेश सालुंखे ने अंक हासिल किया और के प्रपंजन ने फिर से चौथे मिनट में स्कोर बराबर कर दिया था। पांचवें मिनट में राहुल चौधरी ने अंक हासिल किया और छठे मिनट में प्रपंजन को टाइटन्स ने बाहर किया। छठे मिनट में राहुल चौधरी ने सफल रेड किया और फिर सातवें मिनट में अजय ठाकुर ने भी सफल रेड किया। 13वें मिनट में स्कोर 8-8 से बराबर था, लेकिन तेलुगु टाइटन्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए तमिल थलाइवाज को ऑल आउट करके स्कोर को 15वें मिनट में 14-8 कर दिया। राहुल चौधरी का शानदार प्रदर्शन जारी था और पहले हाफ तक उन्होंने टीम की बढ़त को 18-11 कर दिया था। तेलुगु टाइटन्स ने टॉस जीतकर पहले रेड का फैसला लिया प्रो कबड्डी सीजन 5 की आज से हैदराबाद में शुरुआत होने वाली है। पिछली बार की तुलना में इस बार लीग में चार टीमें ज्यादा खेल रही हैं। पुरानी आठ टीमों के अलावा तमिल थलाइवाज, गुजरात फार्च्यून जायंट्स, हरियाणा स्टीलर्स और यूपी योद्धा नई टीमें हैं। टीमों को इस बार दो जोन में बांटा गया है। जोन ए में सीजन 2 की विजेता यू मुम्बा, सीजन 1 की विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स, दबंग दिल्ली, पुनेरी पलटन, हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात फार्च्यून सुपर जायंट्स शामिल है। ग्रुप बी में सीजन 3 और 4 की विजेता पटना पाइरेट्स, तेलुगु टाइटन्स, बंगाल वॉरियर्स, बेंगलुरु बुल्स, यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज शामिल है। पहला लेग हैदराबाद में शुरू होने वाला है और पहले मैच में घरेलू टीम तेलुगु टाइटन्स का सामना तमिल थलाइवाज के साथ होगा। प्रो कबड्डी के दिग्गज राहुल चौधरी के पास तेलुगु टाइटन्स की कमान है, वहीं पिछले सीजन में पुनेरी पलटन की तरफ से खेलने वाले अजय ठाकुर के पास तमिल थलाइवाज की कमान होगी।

तो फिर तैयार हो जाइए प्रो कबड्डी लीग सीजन 5 के जोन बी के पहले मुकाबले के लिए, जिसके पल-पल की खबर आपको यहाँ मिलेगी।

App download animated image Get the free App now