Pro Kabaddi 2017: यू मुम्बा ने हरियाणा स्टीलर्स को रोमांचक मुकाबले में 29-28 से हराया

प्रो कबड्डी सीजन 5 के तीसरे दिन पहले मुकाबले में यू मुम्बा ने हरियाणा स्टीलर्स को एक रोमांचक मैच में 29-28 से हरा दिया। पहले हाफ में पिछड़ने के बाद यू मुम्बा ने दूसरे हाफ में वापसी की और सिर्फ एक के अंतर से मुकाबला अपने नाम किया। ये यू मुम्बा की दो मैचों में पहली जीत है और उन्हें 5 अंक मिले। हरियाणा स्टीलर्स को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्हें भी मैच से 1 अंक प्राप्त हुआ। यू मुम्बा की तरफ से कशिलिंग अडके ने सबसे ज्यादा 7 और अनूप कुमार ने 6 अंक हासिल किये। हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से वजीर सिंह ने 6 और सुरेंदर नाडा ने डिफेन्स में 5 अंक हासिल किये, लेकिन मैच नहीं जीत सके। अनूप कुमार का आखिरी रेड खाली गया और इस तरह से यू मुम्बा ने हरियाणा स्टीलर्स को 29-28 से हरा दिया, दूसरे हाफ में यू मुम्बा की जबरदस्त वापसी 40वें मिनट में वज़ीर सिंह का जबरदस्त रेड और उन्होंने 2 अंक हासिल किये, स्कोर अब 29-28 39वें मिनट में कशिलिंग भी बाहर हुए और अब हरियाणा तीन अंक पीछा, स्कोर 29-26 39वें मिनट में दीपक कुमार दहिया को यू मुम्बा की डिफेन्स ने बाहर किया और अब उनकी बढ़त 29-25 अब मैच में आखिरी 2 मिनट बचे हैं और हरियाणा स्टीलर्स को यहाँ वापसी करनी ही होगी 38वें मिनट में दीपक दहिया ने जबरदस्त तरीके से अंक हासिल किया, अब यू मुम्बा 28-25 से आगे 36वें मिनट में दीपक कुमार अपने रेड में बाहर और नितिन मदने के सफल रेड से यू मुम्बा अब 28-24 से आगे 35वें मिनट में विकास कंडोला को यू मुम्बा की डिफेन्स ने बाहर कर दिया और अब यू मुम्बा 26-24 से आगे मैच काफी रोमांचक स्थिति में और कोई भी टीम यहाँ से ये मुकाबला जीत सकती है 33वें मिनट में वज़ीर सिंह का सफल रेड और कशिलिंग अपने रेड में बाहर, स्कोर अब यू मुम्बा के पक्ष में 25-24 31वें मिनट में विकास कंडोला का सफल रेड और उसके बाद नितिन मदने को हरियाणा की डिफेन्स ने बाहर किया, स्कोर अब यू मुम्बा के पक्ष में 24-22 सुरजीत सिंह का सफल रेड और नितिन मदने का बोनस, 10 मिनट से कम का खेल बाकी और यू मुम्बा 24-20 से आगे 29वें मिनट में अनूप कुमार का जबरदस्त रेड और हरियाणा स्टीलर्स ऑल आउट, यू मुम्बा अब 22-20 से आगे 28वें मिनट में कशिलिंग का एक और सफल रेड और यू मुम्बा ने वापसी की ओर कदम बढ़ा दिए हैं, स्कोर अब हरियाणा के पक्ष में 19-17 27वें मिनट में वज़ीर को सुपर टैकल और 28वें मिनट में विकास कंडोला को यू मुम्बा की डिफेन्स ने बाहर कर दिया, स्कोर अब हरियाणा के पक्ष में 19-15 दूसरे हाफ में भी हरियाणा ने जबरदस्त शुरुआत की है और 25वें मिनट तक स्कोर 19-12 कर दिया था, सुरजीत को यू मुम्बा के डिफेन्स ने बाहर किया, लेकिन उसके बाद हरियाणा के डिफेन्स ने शबीर बापू को बाहर कर दिया, वज़ीर सिंह अपने रेड में पॉइंट लेकर आए थे और यू मुम्बा के लिए कुलदीप का असफल रेड पहले हाफ के आखिरी मिनट में हरियाणा स्टीलर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए यू मुम्बा को ऑल आउट कर दिया और अब उनकी बढ़त 15-11, दूसरे हाफ में यू मुम्बा को वापसी करनी होगी 16वें मिनट तक स्कोर 8-8 की बराबरी पर, कशिलिंग को हरियाणा ने बाहर करके अहम अंक हासिल किया था 11वें मिनट में विकास कंडोला का सफल रेड और स्कोर अब 7-5 10वें मिनट में कशिलिंग का सफल रेड और यू मुम्बा 7-4 से आगे आठवें मिनट में वज़ीर सिंह का डू और डाई रेड और वो बाहर हुए, यू मुम्बा 6-4 से आगे सातवें मिनट में कशिलिंग अपने रेड में बाहर हुए और हरियाया का जबरदस्त डिफेन्स, स्कोर यू मुम्बा के पक्ष में 5-4 पांचवें मिनट में सुरेंदर का शानदार एंकल होल्ड और सुरजीत बाहर हुए, यू मुम्बा 5-3 से आगे चौथे मिनट में कशिलिंग का जबरदस्त रेड और अब यू मुम्बा 4-3 से आगे चौथे मिनट में विकास कंडोला का सफल रेड और स्टीलर्स 3-2 से आगे दूसरे मिनट में सुरजीत और कशिलिंग के सफल रेड, स्कोर 2-2 पहले ही मिनट में अनूप कुमार और वजीर सिंह का सफल रेड, स्कोर 1-1 यू मुम्बा ने टॉस जीतकर लेफ्ट कोर्ट चुना प्रो कबड्डी लीग में आज एक बार फिर हैदराबाद के गच्चीबाउली स्टेडियम में दो मुकाबले खेले जाने हैं। जोन ए के पहले मैच में यू मुम्बा का सामना प्रो कबड्डी लीग में अपना पहला मैच खेल रही हरियाणा स्टीलर्स से होगा। जोन बी के दूसरे मैच में घरेलू टीम तेलुगु टाइटन्स का सामना बेंगलुरु बुल्स से होगा। यू मुम्बा के कप्तान अनूप कुमार के सामने सुरेंदर नाडा के हरियाणा स्टीलर्स की चुनौती होगी और पहली बार भारत में कबड्डी का गढ़ कहे जाने वाले हरियाणा की कोई टीम प्रो कबड्डी में हिस्सा ले रही है।

यू मुम्बा की टीम पुनेरी पलटन के खिलाफ अपना पहला मैच हार गई थी और ऐसे में अनूप कुमार और उनकी टीम के ऊपर वापसी करने का दबाव होगा। मुंबई की टीम को आज अनूप के अलावा रेडिंग में कशिलिंग अडके और शबीर बापू से बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद होगी। कुलदीप सिंह, हादी ओश्तरक और जोगिन्दर नरवाल के ऊपर भी अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा। दूसरी तरफ सुरेंदर नाडा की हरियाणा स्टीलर्स में मोहित छिल्लर जैसे दिग्गज मौजूद हैं, जो अपनि डिफेन्स से किसी भी टीम के रेडर को मात दे सकते हैं। इसके अलावा टीम में डेविड मोसाम्बाई, वज़ीर सिंह, जीवा गोपाल, परमोद नरवाल, दीपक दहिया और खोम्सान थोंगकाम जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। अब देखते हैं कि क्या यू मुम्बा सीजन 5 में पहली जीत हासिल करती है या फिर हरियाणा स्टीलर्स की नई टीम देगी उन्हें मात। तैयार हो जाइये इस रोमांचक मैच के लिए जो रात 8 बजे शुरू होगा और इसके पल-पल का हाल आपको यहाँ मिलेगा।

App download animated image Get the free App now