भारतीय टीम भी 36 रन पर ऑल-आउट हुई थी, PKL 10 में पहले मैच में मिली करारी हार के बाद कोच ने Haryana Steelers की जबरदस्त वापसी का कारण बताया (Exclusive)

PKL
PKL 10 में हरियाणा स्टीलर्स काफी अच्छा कर रही है (Photo: Pro Kabaddi League)

PKL 10: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) के 10वें सीजन (PKL 10) के लिए हरियाणा स्टीलर्स ने अपनी टीम जयदीप और मोहित जैसे मुख्य कवर डिफेंडर्स के इर्द-गिर्द बनाई और इन दोनों ही खिलाड़ियों को टीम का कप्तान भी बनाया गया। हरियाणा ने अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन करके भी दिखाया है।

हरियाणा ने PKL 10 में खेले 12 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है, 4 मैचों में उन्हें हार मिली है और एक मुकाबला टाई के जरिए समाप्त हुआ। वो अंक तालिका में टॉप 6 टीमों में शामिल हैं और उनके पास प्ले-ऑफ में जगह बनाने का बहुत अच्छा मौका है। हेड कोच मनप्रीत सिंह भी टीम के प्रदर्शन से काफी ज्यादा खुश हैं।

जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ PKL 10 मैच से पहले हरियाणा स्टीलर्स के कोच ने Sportskeeda Hindi को खास इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने टीम के प्रदर्शन, दो कप्तान बनाने, पहला मैच हारने के बाद जबरदस्त वापसी समेत कई मुद्दों पर बात की। आइए जानते हैं मनप्रीत सिंह ने क्या-क्या कहा?

#) PKL 10 में हरियाणा स्टीलर्स के अभी तक के प्रदर्शन को आप किस तरह देखते हैं और आपको किसके ऊपर सबसे ज्यादा काम करने की जरूरत है?

-) अभी तक परफॉर्मेंस वैसे तो अच्छी रही है, लेकिन हम इससे भी बेहतर कर सकते थे। पटना पाइरेट्स और तेलुगु टाइटंस के खिलाफ मैच हम जीत सकते थे, वो मुकाबले हमें हारने नहीं चाहिए था। टीम की सबसे बड़ी ताकत है कि हर खिलाड़ी अपना शत प्रतिशत दे रहा है और एक टीम के तौर पर ही हम खेल रहे हैं। हर खिलाड़ी का अपना योगदान है और इसके अलावा दोनों कप्तान जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसका नतीजा है कि डिफेंस हमारा मजबूत पक्ष है। हमें रेडिंग पर काम करने की जरूरत है, विनय को छोड़कर दूसरे रेडर्स उम्मीद मुताबिक प्रदर्शन करने में अभी तक कामयाब नहीं हुए हैं।

#) हरियाणा स्टीलर्स द्वारा PKL 10 के लिए दो कप्तान बनाने का क्या कारण था?

-) जयदीप और मोहित दोनों ही एक साथ टीम में आए थे। इन दोनों के बीच बहुत ही शानदार कॉम्बिनेशन है और हम नहीं चाहते थे कि एक फैसले से इसमें कोई फर्क पड़ते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा दोनों को जिम्मेदारी दी जाएगी, तो निश्चित तौर पर उनकी कोशिश मैट पर ज्यादा समय रुकते हुए अच्छा करने की होगी। हमें दो कप्तान का फायदा मिल रहा है और यह मिलकर टीम को आगे लेकर चल रहे हैं। निश्चित तौर पर हमारी यह रणनीति पूरी तरह से काम की है।

-) PKL 10 में हरियाणा स्टीलर्स को पहले मैच में करारी शिकस्त मिली थी, उसके बाद टीम किस तरह वापसी करने में कामयाब हुई?

-) इंडिया की टीम भी 36 रन पर ऑल-आउट हो जाती है। ऐसा कुछ नहीं है कि एक हार से मोमेंटम बिगड़ता है और टूर्नामेंट की शुरुआत में ऐसा होता रहता है। यूपी योद्धाज के खिलाफ रेडर्स और डिफेंडर्स ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने प्लान के मुताबिक नहीं खेला था और टीम कॉम्बिनेशन की कमी दिखाई दी थी। यह बहुत अच्छा हुआ कि हम पहला मैच इतने पॉइंट्स से हारे थे, क्योंकि सभी की आंखें खुल गई। इन सभी को पता चल गया कि Pro Kabaddi में जीतना है तो प्लान और रणनीति के मुताबिक ही खेलना होगा। हर टीम के खिलाफ पूरी प्लानिंग के साथ उतरेंगे, तभी हमें कामयाबी मिलेगी। हमने बैठकर इसके ऊपर बात की और खिलाड़ियों को मोटिवेट किया। टीम ने अपनी गलतियों पर काम किया और नतीजा हमारे सामने है।

#) PKL 10 में हरियाणा स्टीलर्स का स्कोर डिफरेंस अभी भी निगेटिव है, इसे कम करने के लिए आने वाले मैचों में क्या रणनीति रहेगी?

-) हम किसी कमजोर टीम को 20-25 पॉइंट्स के अंतर से हराकर ही स्कोर डिफरेंस को सही कर सकते हैं। दिक्कत यह है कि PKL में इतनी कमजोर टीम कोई है ही नहीं। हमारे 10 मुकाबले बचे हैं और इसमें हम किसी टीम को कमजोर नहीं मान सकते हैं। हमारी कोशिश ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने की होने वाली है और अगर हम हारते भी हैं तो एक पॉइंट तो लेना ही होगा।

#) PKL 10 में आपका अगला मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ है, इस मैच के लिए टीम की क्या रणनीति रहेगी?

-) जयपुर पिंक पैंथर्स को पूरी तरह से अपने फैंस का समर्थन मिलने वाला है और इसका उनके ऊपर अतिरिक्त दबाव भी होने वाला है। हमारे ऊपर बिल्कुल भी दबाव नहीं होगा और मैं अपनी टीम को फ्री माइंड से खेलने देता हूं। मेरी कोशिश रहेगी कि हम अपनी ताकत पर खेलेंगे और उनकी कमजोरी का फायदा उठाना चाहेंगे। सुनील कुमार को हम आउट कर लेते हैं, तो निश्चित तौर पर वो दबाव में आ सकते हैं। हमारा फोकस सुनील और उनके मुख्य रेडर (अर्जुन देशवाल) पर ऑल-आउट अटैक के साथ जाने का होगा। हमें जहां मौका मिले, उन्हें आउट करना होगा। कॉर्नर की भूमिका काफी ज्यादा अहम रहेगी और अर्जुन को रोकने के लिए सभी डिफेंडर्स को अपना शत प्रतिशत देना होगा।

#) हरियाणा स्टीलर्स लगातार PKL 10 में रेडर्स में बदलाव कर रही है, इसके पीछे की मुख्य वजह और आने वाले मैचों में क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं?

-) हमारे पास पवन सेहरावत होते, तो ऐसा नहीं था कि हर मैच में उनका इस्तेमाल करते। हम सामने वाली टीम के मुताबिक ही फैसला करते हैं कि राइट रेडर्स के साथ जाना है या लेफ्ट रेडर्स के साथ। हमारे पास काफी रेडर्स हैं और इसी वजह से मैचों के मुताबिक उनका इस्तेमाल कर पा रहे हैं। हम सोशल मीडिया या कमेंटेटर के हिसाब से टीम नहीं खिलाते हैं। हर मैच के लिए अलग रणनीति होती है और इसी के मुताबिक रेडर्स तय करने होते हैं। यह सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि दूसरे कोच भी ऐसे ही करते हैं।

#) PKL 10 में विनय और शिवम के प्रदर्शन के बारे में आपको क्या कहना है?

-) विनय काफी अच्छी फॉर्म में हैं और पूरी तरह से फिट हैं। इसके साथ ही टीम के लिए अच्छा भी कर रहे हैं। विनय अभी तक हर टीम के खिलाफ हमारी रणनीति में फिट बैठ रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें लगातार खेलने का मौका मिल रहा है। जिस मैच में विनय फिट नहीं बैठेंगे उन्हें भी बाहर रहना होगा। विनय को ज्यादा रेड भी मिल रही हैं और इसी वजह से वो अच्छा करने में कामयाब हो रहे हैं। शिवम की बात की जाए, तो उन्हें जहां भी मौका मिल रहा है अपना योगदान दे रहे हैं। दोनों की स्किल्स शानदार हैं और निश्चित तौर पर आने वाले समय में जरूर इससे भी अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now