4 खिलाड़ी जिन्होंने इस हफ्ते PKL 9 में सबसे ज्यादा रेडिंग पॉइंट हासिल किये

PKL 9 - 4 खिलाड़ी जिन्होंने इस हफ्ते सबसे ज्यादा रेडिंग पॉइंट हासिल किये
PKL 9 - 4 खिलाड़ी जिन्होंने इस हफ्ते सबसे ज्यादा रेडिंग पॉइंट हासिल किये

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के नौवें सीजन (PKL 9) की शुरुआत 7 अक्टूबर से हुई और पहले हफ्ते काफी शानदार मैच देखने को मिले। पहले 15 मैच के बाद पिछले सीजन की विजेता दबंग दिल्ली तीन मैचों में तीन जीत और 15 पॉइंट के साथ टॉप पर है। इसके अलावा सीजन 7 की विजेता बंगाल वॉरियर्स तीन मैचों में दो जीत और 10 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। तीन बार की विजेता पटना पाइरेट्स तीन मैचों में अभी तक एक भी जीत नहीं हासिल कर पाई है।

PKL 9 में अगर रेडिंग की बात करें तो काफी खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया, वहीं कई दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप रहे। पहले 15 मैच के बाद चार खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने 25 से ज्यादा रेड पॉइंट हासिल किये।

आइये नज़र डालते हैं उन 4 खिलाड़ियों पर जिन्होंने पिछले हफ्ते PKL 9 में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल किये:

# नवीन कुमार (दबंग दिल्ली) - 41 रेड पॉइंट

नवीन कुमार - दबंग दिल्ली
नवीन कुमार - दबंग दिल्ली

दबंग दिल्ली के नए कप्तान नवीन कुमार ने अपने शानदार फॉर्म का परिचय देते हुए तीन मैच में लगातार तीन सुपर 10 लगाया और कुल मिलाकर 41 रेड पॉइंट हासिल किये। पहले मैच में दबंग दिल्ली ने यू मुंबा को 41-27 से हराया और नवीन ने 13 पॉइंट लिए। इसके बाद दबंग दिल्ली ने गुजरात जायंट्स को 53-33 से बुरी तरह हराया और इसमें नवीन ने 15 पॉइंट लिए। तीसरे मैच में दबंग दिल्ली ने यूपी योद्धा को रोमांचक मैच में 44-42 से हराया, जिसमें नवीन ने 13 पॉइंट लिए।

# सुरिंदर गिल (यूपी योद्धा) - 33 रेड पॉइंट

सुरिंदर गिल - यूपी योद्धा
सुरिंदर गिल - यूपी योद्धा

यूपी योद्धा के मुख्य रेडर सुरिंदर गिल ने पहले तीन मैच में अच्छा फॉर्म दिखाया है और एक सुपर 10 लगाया। पहले मैच में सुरिंदर ने 8 रेड पॉइंट लिए और यूपी योद्धा की जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ 34-32 की रोमांचक जीत में अहम योगदान दिया। हालाँकि दूसरे मैच में सुरिंदर फ्लॉप रहे और उनके सिर्फ 4 रेड पॉइंट की वजह से यू मुंबा ने यूपी योद्धा को 30-23 से हराया। तीसरे मैच में सुरिंदर ने चौंकाने वाला प्रदर्शन करते हुए 21 रेड पॉइंट लिए, लेकिन इसके बावजूद दबंग दिल्ली ने नजदीकी मुकाबले में यूपी योद्धा को 44-42 से हराया और सुरिंदर का बेहतरीन प्रदर्शन बेकार गया।

# मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स) - 29 रेड पॉइंट

मनिंदर सिंह - बंगाल वॉरियर्स
मनिंदर सिंह - बंगाल वॉरियर्स

बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह ने PKL 9 के पहले हफ्ते तीन मैच खेले और दो मैच में सुपर 10 लगाया। पहले मैच में मनिंदर फ्लॉप रहे और उनके सिर्फ 7 रेड पॉइंट की वजह से हरियाणा स्टीलर्स ने बंगाल वॉरियर्स को 41-33 से हराया। हालाँकि अगले दो मैच में मनिंदर ने शानदार वापसी की और तेलुगु टाइटंस एवं बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ 11-11 रेड पॉइंट लिए। बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगु टाइटंस को 45-25 और बेंगलुरु बुल्स को 42-33 से हराया।

# राकेश (गुजरात जायंट्स) - 27 रेड पॉइंट

राकेश - गुजरात जायंट्स
राकेश - गुजरात जायंट्स

गुजरात जायंट्स के प्रमुख रेडर एचएस राकेश ने पहले दो मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो सुपर 10 लगाया। गुजरात जायंट्स और तमिल थलाइवाज के बीच मैच 31-31 से टाई रहा था, जिसमें राकेश ने 13 पॉइंट लिए। दबंग दिल्ली के खिलाफ गुजरात जायंट्स को 33-53 से करारी हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उस मैच में भी राकेश ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 14 रेड पॉइंट लिए थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now