Pro Kabaddi 2017: गुजरात फार्च्यूनजायंट्स की जीत का सिलसिला रुका, बंगाल वॉरियर्स के साथ मुकाबला 26-26 से बराबर

प्रो कबड्डी लीग में अहमदाबाद लेग के आखिरी और इंटर जोनल चैलेंज वीक के एक मैच में घरेलू टीम गुजरात फार्च्यून जायंट्स के लगातार जीत का सिलसिला रुक गया और बंगाल वॉरियर्स के साथ उनका एक बेहद रोमांचक मुकाबला 26-26 से बराबर रहा। इस मैच से दोनों टीमों को 3-3 अंक मिले और अब जोन ए में गुजरात फार्च्यूनजायंट्स 9 मैचों में 36 अंकों के साथ पहले और जोन बी में बंगाल वॉरियर्स 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। मैच के आखिरी लम्हों में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला और मैच के 38वें मिनट में 21-23 से पिछड़ रही गुजरात की टीम ने महेंद्र राजपूत के एक जबरदस्त सुपर रेड की बदौलत 26-23 की बढ़त ले ली, लेकिन बंगाल के लिए मैच के हीरो रहे दीपक नरवाल ने अपने आखिरी दो रेड में तीन अंक लेकर मैच को बराबर करवा दिया। गुजरात फार्च्यूनजायंट्स के लिए बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सचिन ने आठ और कप्तान सुकेश हेगड़े एवं महेंद्र राजपूत ने 6-6 अंक हासिल किये। बंगाल वॉरियर्स की तरफ से दीपक नरवाल ने सबसे ज्यादा नौ अंक हासिल किये और उनके अलावा मनिंदर सिंह ने चार अंक हासिल किये। कल से प्रो कबड्डी लीग के लखनऊ लेग शुरू होने वाला है और इंटर जोनल चैलेंज वीक के बाकी मैच वहीं खेले जाएंगे।

App download animated image Get the free App now