प्रो कबड्डी लीग 2018, आज के मैच: कब, कहां और कैसे लाइव देखें?

Enter caption

प्रो कबड्डी लीग में बेंगलुरु लेग के अंतर्गत पुणे में सोमवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला तमिल थलाइवाज और तेलुगु टाइटंस के बीच खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला मेजबान बेंगलुरु बुल्स और यूपी योद्धा के बीच खेला जाएगा। बेंगलुरु के सभी मुकाबले पुणे में खेले जा रहे हैं।

जॉन बी में तमिल थलाइवाज का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। अब तक उन्होंने 14 मैचों में सिर्फ 4 में जीत दर्ज की है। अंक तालिका में भी यह टीम सबसे निचले पायदान पर है। तेलुगु टाइटंस अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। 10 में से 5 मुकाबले जीतकर इस टीम ने बेहतर खेल दिखाया है।

तमिल थलाइवाज के लिए सुकेश हेगडे, अजय ठाकुर, जसवीर सिंह, मनजीत छिल्लर, पोनपरतिबन, डी प्रदीप और अनूप कुमार आदि खेल सकते हैं। तेलुगु टाइटंस के लिए अबोजर मिघानी, राहुल चौधरी, निलेश सालुंखे, मोहसीन, फरहाद मिलाघरदन, अनिल कुमार, कृष्णा मदाने आदि कोर्ट में नजर आ सकते हैं।

बेंगलुरु बुल्स का प्रदर्शन इस सीजन में अब तक काफी बढ़िया रहा है। उन्होंने 13 मैचों में से 8 जीते हैं और अंक तालिका में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यूपी योद्धा की टीम बेंगलुरु के मुकाबले काफी कमजोर नजर आ रही है। रेडिंग और डिफेन्स में भी उनका खेल काफी अच्छा नहीं गया है। अब तक खेले गए 15 मैचों में यूपी को 3 मैचों में जीत मिली है।

खेलने की बात करें तो बेंगलुरु की टीम में रोहित कुमार, पवन कुमार शेरावत, काशिलिंग अडके, आशीष कुमार सांगवान, महेंद्र सिंह, संदीप, राजू लाल चौधरी कोर्ट में नजर आ सकते हैं। यूपी के लिए रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, भानुप्रताप तोमर/आजाद सिंह, नरेंदर, जीवा कुमार, सचिन कुमार और नितेश कुमार कोर्ट में नजर आ सकते हैं।

मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?

तमिल थलाइवाज और तेलुगु टाइटंस के बीच मुकाबला रात 8 बजे से, तो दूसरा मैच बेंगलुरु बुल्स और यूपी योद्धा के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। दोनों मैच इंग्लिश में Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर, तो हिंदी में Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।

प्रो कबड्डी की तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

App download animated image Get the free App now