प्रो कबड्डी लीग 2018: आज के मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें ?

Enter caption

प्रो कबड्डी लीग में आज दो बेहद अहम मुकाबले खेले जाएंगे। पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स का सामना बेंगलुरू बुल्स से होगा। वहीं तीसरे एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी योद्धा और दबंग दिल्ली की टीमें आमने सामने होंगी।

गुजरात और बेंगलुरू के बीच होने वाले मैच में जो भी टीम जीतेगी वो सीधा फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। वहीं हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा और एलिमिनटेर 3 की विजेता टीम से उसका एक बार सामना होगा। वहां जीतने पर टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। गुजरात की अगर बात करें तो सुनील कुमार और प्रवेश भैंसवाल की जोड़ी ने इस साल डिफेंस में बेहतरीन काम किया है और एक बार फिर से टीम को उनसे उम्मीदें रहेंगी। वहीं दूसरी तरफ बेंगलुरू बुल्स कप्तान रोहित कुमार छिल्लर और इस सीजन सबसे ज्यादा प्वॉइंट हासिल करने वाले पवन कुमार सेहरावत के ऊपर काफी कुछ निर्भर रहेगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि ये मुकाबला गुजरात का डिफेंस बनाम बेंगलुरू के रेडर्स हो सकता है।

दूसरे मैच की अगर बात करें तो दबंग दिल्ली और यूपी योद्धा की टीमें आमने सामने होंगी। आज जो भी टीम हारेगी वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। ऐसे में इस मैच में भी कांटे की टक्कर होगी। यूपी योद्धा की टीम 7 मैच लगातार जीतकर आ रही है और पिछले मैच में उन्होंने यू-मुम्बा जैसी शक्तिशाली टीम को हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं दूसरी तरफ दबंग दिल्ली भी काफी बेहतरीन फॉर्म में है और बंगाल वॉरियर्स को हराकर उनके भी हौसले काफी बुलंद होंगे।

मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?

गुजरात फॉर्च्यूनजायटंस् और बेंगलुरू बुल्स के बीच मैच रात 8 बजे से और यूपी योद्धा और दबंग दिल्ली के बीच मैच रात 9 बजे से खेला जाएगा, दोनों मैच कोच्चि के राजीव गांधी इनडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस मैच को इंग्लिश में Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर, तो हिंदी में Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।

प्रो कबड्डी 2018 की सभी खबरें यहां क्लिक करके पढ़िए

Quick Links

App download animated image Get the free App now