Pro Kabaddi 2017: पुनेरी पलटन ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 38-30 से हराया

जयपुर में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के जोन ए के एक मुकाबले में पुनेरी पलटन ने घरेलू टीम जयपुर पिंक पैंथर्स को 38-30 से हरा दिया। हाफ टाइम के समय पुणे की टीम 19-9 से आगे थी और दूसरे हाफ में जयपुर की बढ़िया वापसी भी उन्हें जीत नहीं दिला सकी। जोन ए में पुनेरी पलटन तीसरे और जयपुर पिंक पैथर्स पांचवें स्थान पर हैं। पुनेरी पलटन की तरफ से राजेश मोंडल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 अंक हासिल किये। कप्तान दीपक हूडा का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है और उन्होंने 8 अंक हासिल किये। जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से नितिन रावल ने सबसे ज्यादा 7 अंक हासिल किये।

App download animated image Get the free App now