Pro Kabaddi 2017: अहमदाबाद लेग के टॉप 5 डिफेंडर्स

4

प्रो कबड्डी सीजन 5 के अहमदाबाद लेग घरेलू टीम गुजरात के लिए शानदार रहा। गुजरात ने अपने डिफेंस की बदौलत अपने 6 घरेलू मैचों में से 5 में जीत अर्जित की। किसी भी टीम के लिए उसका डिफेंस का मजबूत होना बहुत जरुरी होता है। टीम के रेडर ख़िलाड़ी व्यक्तिगत प्रदर्शन करके टीम को अंक दिलाते हैं लेकिन डिफेंस में सभी ख़िलाड़ी एक होकर टीम को मजबूती प्रदान करते हैं। रेडर की तरह ही डिफेंस में भी मजबूत खिलाड़ियों का व्यक्तिगत प्रदर्शन देखने को मिलता है, जो केवल दमदार और तकनीकी ख़िलाड़ी होने पर निर्भर करता है।

अहमदाबाद लेग में भी हमें कुछ ऐसे खिलाड़ियों का डिफेंस देखने को मिला, जो न केवल टीम को डिफेंड करते नजर आये बल्कि अपने दम पर विरोधी टीम के रेडर खिलाड़ियों को रोकने में मजबूत दिखाई दिए। अहमदाबाद लेग में खेले गए मैचों में 5 मजबूत और दमदार डिफेंडर्स पर एक नजर इस प्रकार:

सुरेंदर नाड़ा

हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान सुरेंदर नाड़ा ने इस सत्र डिफेंस में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हरियाणा स्टीलर्स की इस सीजन में शुरुआत भले ही औसतन रही हो लेकिन उनके कप्तान ने टीम के डिफेंस में अपना कमाल दिखाया है। उनके द्वारा किये थाई और एंकल होल्ड का जवाब किसी भी रेडर के पास नहीं होता। लेफ्ट कॉर्नर में सबसे बेहतरीन ख़िलाड़ी माने जाते हैं। नाड़ा ने इस सीजन अभी तक 5 मैच खेले और सभी मैचों में हाई 5 बनाये। सुरेंदर नाड़ा का साथ उनके साथी ख़िलाड़ी और हरियाणा के राईट कॉर्नर मोहित छिल्लर से मैच के दौरान बखुबी देखने को मिलता है।

संदीप नरवाल 2

संदीप नरवाल प्रो कबड्डी इतिहास के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं। वह एक ऑलराउंडर के रूप में मैदान में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं लेकिन संदीप नरवाल को प्रो कबड्डी में एक डिफेंडर के रूप में अलग पहचान मिली है। उनके द्वारा अपने अकेले दम पर किसी भी विरोधी टीम के रेडर को रोकना काबिलेतारीफ माना जाता है।

अहमदाबाद लेग में बंगाल वारियर्स के खिलाफ संदीप ने विरोधी टीम के स्टार रेडर जैंग कूं ली और मनिंदर सिंह को लगातार मैच के दौरान रोकना आसान काम लगा। वह खिलाड़ियों को न केवल ब्लॉक करते हुए नजर आते है बल्कि अपनी दमदार ताकत के साथ तेजी से फुर्ती दिखाकर को डैश करते हुए भी नजर आते हैं। पुनेरी पलटन में संदीप जैसे स्टार खिलाड़ियों का होना टीम के लिए सौभाग्य वाली बात है।

अमित हुड्डा 3

प्रो कबड्डी सीजन 5 की सबसे कमजोर टीमों में से एक मानी जा रही तमिल की टीम के सबसे युवा डिफेंडर अमित हुड्डा ने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 21 वर्षीय अमित के कंधो पर तमिल के डिफेंस की जिम्मेदारी है। टीम में सबसे युवा होने के कारण भी वह टीम के सबसे मजबूत ख़िलाड़ी है।

सीजन की शुरुआत में हुड्डा ने अपने डिफेंस में इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन अहमदाबाद लेग में हुड्डा एक अलग ही रूप में नजर आये। तमिल ने अहमदाबाद लेग में 2 मैच खेले और अमित हुड्डा ने दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए डिफेंस में 10 अंक प्राप्त किये। अमित हुड्डा के दमदार डिफेंसिव प्रदर्शन से तमिल टीम ने भी प्रो कबड्डी लीग में अपनी पहचान बना ली है।

फजल अत्राचाली और अबोजार मिघानी 1

गुजरात ने अपने घरेलू अहमदाबाद लेग के सभी मैच जीते है। मेजबान टीम के शानदार प्रदर्शन का कारण उनका मजबूत डिफेंस रहा। फजल अत्राचाली और अबोजार मिघानी दोनों ईरानी खिलाड़ियों ने अपने दमदार डिफेंस से गुजरात टीम को प्रो कबड्डी की सबसे बेहतरीन टीम बना दिया है। अहमदाबाद लेग में भले ही फजल ने टीम के लिए ज्यादा अंक अर्जित नहीं किये लेकिन मिघानी की सफलता में उनका योगदान बखूबी रहा। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर विपक्षी टीम के स्टार रेडर्स को ब्लॉक के साथ दमदार ताकत से डैश किया। दोनों ने अपने प्रदर्शन से गुजरात को 6 में से 5 जीत दिलाई जबकि एक मैच टाई रहा। आने वाले मैचों में दोनों की दमदार जोड़ी का कमाल देखने को मिलेगा।

App download animated image Get the free App now