प्रो कबड्डी 2019: नवीन जैसा रेडर होना टीम के लिए गर्व की बात-जोगिंदर नरवाल

नवीन इस सीजन 100 से ज्यादा रेड प्वाइंट ला चुके हैं
नवीन इस सीजन 100 से ज्यादा रेड प्वाइंट ला चुके हैं

प्रो कबड्डी लीग 2019 के 59वें मुकाबले में दबंग दिल्ली ने यूपी योद्धा को 36-27 से हरा दिया। अपने घरेलू लेग में दिल्ली की ये लगातार दूसरी जीत है और इसके साथ ही वो अंक तालिका में टॉप पर आ गए हैं। इस मैच में एक बार फिर नवीन कुमार ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 16 रेड प्वाइंट हासिल किए। इस सीजन सबसे ज्यादा रेड प्वाइंट लेने के मामले में वो दूसरे स्थान पर आ गए हैं। नवीन के अब 105 प्वाइंट हो गए हैं। पहले पायदान पर 137 प्वाइंट के साथ पवन सेहरावत हैं।

मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में दबंग दिल्ली के कप्तान जोगिंदर नरवाल टीम के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए। खासकर उन्होंने नवीन की काफी तारीफ की। जोगिंदर ने कहा कि नवीन को जो काम दिया जाता है वो उससे बढ़कर प्रदर्शन करते हैं। ये मेरे लिए गौरव की बात है कि मैं इस टीम का कप्तान हूं और नवीन और रंजीत जैसे रेडर हमारे पास हैं। वहीं टीम के कोच कृष्ण कुमार हुडा ने भी नवीन की काफी तारीफ की और कहा कि जिस तरह से नवीन ने रेडिंग की है, उसके लिए वो बधाई के पात्र हैं।

वहीं नवीन ने अपने प्रदर्शन का सारा श्रेय कोच और कप्तान को दिया। उन्होंने कहा कि कोच और कप्तान का मुझे पूरा सपोर्ट मिलता है और वे मुझे काफी अच्छे से सिखाते हैं।

दबंग दिल्ली का अगला मैच यू-मुंबा से है और कप्तान जोगिंदर ने कहा कि हम पूरी रणनीति के साथ उस मैच में उतरेंगे। जितने भी खिलाड़ी हैं सब पर हमारी नजर है, उसी के हिसाब से हम अपनी रणनीति बनाएंगे। आपको बता दें कि दिल्ली का अगला मैच 28 अगस्त को यू-मुंबा से है। जिस तरह की फॉर्म में दबंग दिल्ली है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि ये मैच भी काफी रोमांचक हो सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now