Pro Kabaddi League: हरियाणा स्टीलर्स ने PKL 8 में जीता पहला मैच, अंक तालिका में हुआ जबरदस्त फायदा

PKL 8 में हरियाणा स्टीलर्स ने जीता अपना पहला मुकाबला (Photo: Pro Kabaddi League)
PKL 8 में हरियाणा स्टीलर्स ने जीता अपना पहला मुकाबला (Photo: Pro Kabaddi League)

प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल (Pro Kabaddi League, PKL) के 18वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने तेलुगु टाइटंस को 39-37 से हराते हुए PKL के इस सीजन की पहली जीत दर्ज की। दूसरी तरफ तेलुगु टाइटंस को अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार है। यह उनकी दूसरी हार है और एक मैच टाई रहा था। हरियाणा स्टीलर्स की टीम अंक तालिका में 12वें से आठवें स्थान पर आ गई है।

Pro Kabaddi League, PKL 8 में हरियाणा स्टीलर्स ने दर्ज की पहली जीत

पहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने 23-19 से बढ़त बना ली थी। शुरुआत से ही हरियाणा स्टीलर्स ने तेलुगु टाइटंस के ऊपर पूरा दबाव बनाया। हालांकि सिद्धार्थ देसाई ने जरूर अपनी टीम को पूरी तरह से मैच में बनाए रखा। इस बीच हरियाणा स्टीलर्स की टीम तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट करने में कामयाब हुई। हरियाणा स्टीलर्स के रेडर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और उनके लिए सबसे ज्यादा पॉइंट्स हासिल किए और उन्होंने विकास कंडोला के फ्लॉप होने का असर टीम के ऊपर बिल्कुल नहीं पड़ने दिया। मीतू ने भी रोहित गुलिया का बहुत ही अच्छे तरीके से साथ दिया। इसके अलावा दोनों टीमों को कई पॉइंट्स एक्सट्रा के जरिए भी मिले। तेलुगु टाइटंस के कप्तान रोहित कुमार को एक भी पॉइंट नहीं मिला।

हरियाणा स्टीलर्स ने दूसरे हाफ में भी अपने जबरदस्त प्रदर्शन को जारी रखा और मीतू ने डू और डाई रेड में दो पॉइंट्स हासिल करते हुए तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट करने के करीब आए। मैच के 25वें मिनट में हरियाणा की टीम ने दूसरी बार तेलुगु टाइटंस को ऑल-आउट किया भी और साथ ही में अपनी बढ़त को 9 पॉइंट्स का किया। अंकित बेलीवाल ने डू और डाई रेड में सुपर रेड करते हुए 3 पॉइंट्स हासिल किए और अपनी टीम को मैच में वापस आने का मौका दिया। इस बीच मीतू ने PKL करियर में अपना पहला सुपर 10 भी पूरा किया। तेलुगु ने पहले डिफेंस ने सुपर टैकल किया और फिर रेडिंग में पॉइंट हासिल करते हुए दोनों टीमों के अंतर को काफी कम किया। हालांकि अंत में हरियाणा स्टीलर्स की टीम इस मैच को जीत में कामयाब हुई और तेलुगु टाइटंस को सिर्फ एक पॉइंट से संतुष्ट करना पड़ा।

इस मैच में मीतू ने सबसे ज्यादा 11 पॉइंट लिए, तो डिफेंस में रवि कुमार को 4, सुरेंदर नाडा और मोहित को 3-3 पॉइंट्स मिले। तेलुगु टाइटंस के लिए अंकित बेनीवाल और सिद्धार्थ देसाई ने सबसे ज्यादा 9-9 पॉइंट्स लिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now