प्रो कबड्डी सीज़न-4: पटना लेग में पटना पाइरेट्स के विजयरथ पर लगा ब्रेक

प्रोकबड्डी सीज़न-4 का चौथा लेग यादगार रहा, जिसे याद किया जाएगा पटना पाइरेट्स के विजयरथ को रोकने के लिए, और वह भी इस सीज़न में अभी तक फिसड्डी दिख रही दबंग दिल्ली के हाथो। प्रोकबड्डी का सीज़न अब अपने आधे दौर पर पहुंच चुका हैं, जहां अभी भी पटना पाइरेट्स टॉप पर बरक़रार है। मौजूदा चैंपियन पटना के लिए इस लेग की शुरुआत शानदार रही थी जब उन्होंने पहले मैच में बेंगलुरू बुल्स को 31-25 से शिकस्त दी थी। 33वें मिनट तक वह मैच बराबरी का चल रहा था, लेकिन फिर मेज़बान पटना ने अपना गियर बदला और बेंगलुरू पर बढ़त बना ली थी। रोहित कुमार ने 9 अंक ज़रूर हासिल किए थे लेकिन परदीप नरवाल और कुलदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पटना को सीज़न-4 में लगातार चौथी जीत दिला दी थी। पटना लेग के दूसरे दिन का पहला मैच सीज़न-2 के फ़ाइनल की याद ताज़ा करा रहा था, जहां यू मुम्बा ने आख़िरी लम्हों में 24-23 से रोमांचक जीत दर्ज की थी। इस मैच को याद किया जाएगा मुम्बा के कप्तान अनूप कुमार की वापसी के तौर पर। अनूप ने उस मैच में कुल 11 अंक हासिल किए थे। साथ ही साथ फ़ैंस वह पल भी नहीं भूल पाएंगे जब सुरजीत ने रोहित कुमार को आख़िरी लम्हों में टैकल किया था और मुंबा को टॉप पर पहुंचा दिया था। दूसरे दिन के दूसरे मैच में मेज़बान पटना पाइरेट्स का जलवा जारी था, और कमज़ोर बंगाल वॉरियर्स को 35-21 से शिकस्त दी। पटना के कप्तान धर्मराज चेरालाथन ने इस सीज़न का सबसे ज़्यादा 9 टैकल अंक हासिल किया, जिसमें एक सुपरटैकल भी शामिल था। तो वहीं स्टार रेडर ने 10 रेड प्वाइंट करते हुए बंगाल के ज़ख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया। तीसरे दिन की शुरुआत बंगाल के लिए एक और हार के साथ हुई, बंगाल को पुनेरी पलटन के हाथो 31-38 से हार झेलनी पड़ी। बंगाल की ओर से नितिन मदने ने अकेले दम पर पुनेरी पलटन को टक्कर दी, उन्होंने 12 अंक हासिल किए। मंजीत चिल्लर की टीम ने इस मुक़ाबले को जीतकर प्वाइंट टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया था। इसके बाद जो हुआ वह चौंकाने वाला था, सीज़न की सबसे कमज़ोर टीम दबंग दिल्ली ने मेज़बान पटना पाइरेट्स को 33-15 से हराकर सभी को हैरान कर दिया। दिल्ली की ओर से सचिन शिंगाड़े और मेराज शेख़ ने पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में बैठे दर्शकों का दिल तोड़ दिया था। पटना लेग के आख़िरी दिन तेलुगु टाइटंस ने दबंग दिल्ली की एक बार फिर असलियत सामने ला दी, और 28-23 से हराते हुए दिल्ली के ख़िलाफ़ तेलुगु ने अपना अनबिटेन रिकॉर्ड क़ायम रखा। दबंग दिल्ली की ये इस सीज़न में चौथी हार थी। जयपुर पिंक पैंथर्स ने भी मेज़बान पटना को एक और हार का स्वाद चखाया और साबित किया कि बिजली लगातार भी गिर सकती है। जयपुर ने पटना लेग के आख़िरी मैच में मेज़बान को 26-21 से शिकस्त दी। जिस तरह दिल्ली ने ये कर दिखाया था कि पटना की रेड को अगर रोक लिया जाए तो उन्हें हराना मुश्किल नहीं, ठीक उसी अंदाज़ में जयपुर ने भी डिफ़ेंस को मज़बूत किया और पटना को दो दिनों में दूसरी हार दिलाई। पटना में 4 दिनों में हुए बेहतरीन मुक़ाबलों के बाद टॉप-3 टीमों का अंतर सिर्फ़ एक अंक का ही रह गया है। यू मुम्बा टॉप-4 में आ चुकी है और वह तीसरे नंबर पर मौजूद जयपुर पिंक पैंथर्स से सिर्फ़ 2 अंक पीछे है। बेंगलुरू बुल्स जहां 12 जुलाई से प्रोकबड्डी का पांचवां लेग शुरू होगा, फ़िलहाल नंबर-5 पर क़ायम है। तो वहीं तेलुगु टाइटंस और बंगाल वॉरियर्स आख़िरी पायदान पर खड़ी दबंग दिल्ली से कहीं आगे हैं।

App download animated image Get the free App now