Create
  • Sports News
  • Cricket
  • IPL 2024
  • MI vs SRH Highlights: मुंबई को मिली चौथी जीत, हैदराबाद के लिए खड़ी हुई मुश्किल; जानें पूरे मैच में बॉल टू बॉल क्या हुआ

MI vs SRH Highlights: मुंबई को मिली चौथी जीत, हैदराबाद के लिए खड़ी हुई मुश्किल; जानें पूरे मैच में बॉल टू बॉल क्या हुआ

By Sportskeeda Desk | Last ModifiedMay 06, 2024 23:33 IST

MI vs SRH Highlights IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने हार का सिलसिला तोड़ते हुए सीजन के 12वें मुकाबले में अपनी चौथी जीत दर्ज की। इस जीत से मुंबई के अभियान को तो प्लेऑफ के नजरिए से फायदा न मिलेगा, मगर हैदराबाद का खेल खराब हो सक

topic-thumbnail

23:33 (IST)6 MAY 2024

हम आपसे जुड़ेंगे अब कल, जब आईपीएल 2024 के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना दिल्ली में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा।

सूर्यकुमार यादव (51 गेंद 102*) को उनकी जबरदस्त शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

23:31 (IST)6 MAY 2024

आईपीएल 2024 के 55वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया और 12 मैचों में चौथी जीत के साथ अंक तालिका में नौवें स्थान पर पहुंच गये। एसआरएच के 173/8 के जवाब में मुंबई इंडियंस ने 17.2 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में 102 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली और तिलक वर्मा (32 गेंद 37) के साथ चौथे विकेट के लिए 143 रनों की अविजित साझेदारी निभाकर टीम को जबरदस्त जीत दिला दी। एसआरएच की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसेन और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट लिए लेकिन पावरप्ले के बाद कोई भी गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले सका और यही उनकी हार का कारण बना।  

23:17 (IST)6 MAY 2024

18.0

23:17 (IST)6 MAY 2024

17.2 टी नटराजन

सूर्यकुमार यादव को, क्या बेहतरीन पारी, क्या बेहतरीन बल्लेबाजी, क्या बेहतरीन जीत, ऑफ स्टंप की लो फुल टॉस गेंद को डीप एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से लॉफ्ट करके सीधे बाउंड्री के बाहर भेजा और 51 गेंदों में सूर्यकुमार यादव ने अपना छठा टी20 शतक पूरा किया, मुंबई इंडियंस की 16 गेंद शेष रहते बेहतरीन जीत और सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका

23:13 (IST)6 MAY 2024

17.1 टी नटराजन

तिलक वर्मा को, अंदर आती यॉर्कर लेंथ गेंद को डीप स्क्वायर लेग की तरफ खेला और सिंगल लेकर सूर्या को स्ट्राइक दिया

मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 18 गेंदों में अब सिर्फ 7 रनों की जरूरत, क्या सूर्यकुमार यादव यहाँ अपना शतक पूरा करेंगे?

23:11 (IST)6 MAY 2024

End of over 17 (18 runs), Mumbai Indians 167/3

Suryakumar Yadav 96(50)
Tilak Varma 36(31)
Pat Cummins 35/1

23:11 (IST)6 MAY 2024

16.6 पैट कमिंस

सूर्यकुमार यादव को, इस बार अंदर आती धीमी छोटी गेंद और जबरदस्त तरीके से पुल करके उसे डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री के बाहर भेजा, बेहतरीन टाइमिंग वाला छक्का और इस ओवर से 18 रन आ गये, पैट कमिंस ने 4 ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिया

23:10 (IST)6 MAY 2024

16.5 पैट कमिंस

सूर्यकुमार यादव को, फिर से वैसे ही छोटी गेंद और फिर से वैसे ही पुल शॉट, डीप मिडविकेट के बगल से गेंद गैप में बाउंड्री के बाहर और लगातार दूसरा चौका

23:09 (IST)6 MAY 2024

16.4 पैट कमिंस

सूर्यकुमार यादव को, अंदर आती छोटी गेंद पर बेहतरीन पुल शॉट और डीप स्क्वायर लेग और डीप मिडविकेट के बीच से गेंद सीधे बाउंड्री के बाहर, बढ़िया टाइमिंग वाला चौका 

23:08 (IST)6 MAY 2024

16.3 पैट कमिंस

तिलक वर्मा को, ऑफ स्टंप के बाहर धीमा बाउंसर और इसे अपर कट करके थर्ड मैन की तरफ खेला, सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

23:08 (IST)6 MAY 2024

16.2 पैट कमिंस

सूर्यकुमार यादव को, ऑफ स्टंप के बाहर की छोटी गेंद पर पुल शॉट का प्रयास लेकिन सही से बल्ले पर नहीं आई गेंद और अंदरूनी हिस्से से लगकर बैकववर्ड स्क्वायर लेग की तरफ गई, एक ही रन मिला 

23:07 (IST)6 MAY 2024

16.2 पैट कमिंस

सूर्यकुमार यादव को, ऑफ स्टंप के काफी बाहर छोटी गेंद और कट के प्रयास में दूर रह गये, कीपर के पास गई गेंद और अंपायर ने वाइड का इशारा किया

23:06 (IST)6 MAY 2024

16.1 पैट कमिंस

तिलक वर्मा को, अंदर आती फुल गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेला और सिंगल के साथ मुंबई इंडियंस के 150 रन पूरे हुए

23:05 (IST)6 MAY 2024

End of over 16 (10 runs), Mumbai Indians 149/3

Tilak Varma 34(29)
Suryakumar Yadav 81(46)
T Natarajan 24/0

23:05 (IST)6 MAY 2024

15.6 टी नटराजन

तिलक वर्मा को, अंदर आती फुल गेंद पर फ्लिक का प्रयास लेकिन चूके और बल्ले का किनारा लेकर गेंद पैड से लगकर थर्ड मैन की तरफ गई, सिंगल के साथ 10 रन वाला ओवर खत्म और अब मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 24 गेंदों में सिर्फ 25 रनों की जरूरत, पारी का दूसरा स्ट्रेटेजिक टाइम आउट

23:03 (IST)6 MAY 2024

15.5 टी नटराजन

तिलक वर्मा को, लेग स्टंप की तरफ छोटी गेंद और इसे शानदार तरीके से पुल करके फाइन लेग की तरफ गैप में बाउंड्री के बाहर भेजा, चार रन 

23:03 (IST)6 MAY 2024

15.4 टी नटराजन

तिलक वर्मा को, ऑफ स्टंप की धीमी गेंद को आराम से ऑफ साइड में खेला और डॉट बॉल 

23:02 (IST)6 MAY 2024

15.3 टी नटराजन

सूर्यकुमार यादव को, इस बार घुटने पर जाकर फाइन लेग की तरफ लपेटने का प्रयास लेकिन चूके और बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर गेंद कीपर के पीछे गैप में गई, एक ही रन लेने का मौका 

23:01 (IST)6 MAY 2024

15.2 टी नटराजन

सूर्यकुमार यादव को, ऑफ स्टंप के छोटी गेंद और बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से शानदार टाइमिंग वाला अपर कट, गैप में गेंद सीधे बाउंड्री के बाहर गई और चौका मिला

23:01 (IST)6 MAY 2024

15.1 टी नटराजन

सूर्यकुमार यादव को, ऑफ स्टंप के बाहर छोटी गेंद और कट के प्रयास में पूरी तरह से चूके, कीपर के पास गई गेंद और डॉट बॉल

15 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 139/3 और अब उन्हें जीत के लिये 30 गेंदों में 35 रनों की जरूरत, एसआरएच को अब यहाँ चमत्कार ही हार से बचा सकता है और इस साझेदारी ने उनसे मैच छीन लिया

22:59 (IST)6 MAY 2024

End of over 15 (11 runs), Mumbai Indians 139/3

Suryakumar Yadav 76(43)
Tilak Varma 29(26)
Shahbaz Ahmed 11/0

22:59 (IST)6 MAY 2024

14.6 शाहबाज़ अहमद

सूर्यकुमार यादव को, इस बार अंदर आती लेंथ गेंद पर लॉन्ग ऑन की तरफ पंच और सिंगल के साथ 11 रन वाले ओवर का हुआ अंत

22:58 (IST)6 MAY 2024

14.5 शाहबाज़ अहमद

सूर्यकुमार यादव को, ऑफ स्टंप की फुल गेंद को कवर की तरफ डिफेंड किया और इस बार डॉट बॉल 

22:58 (IST)6 MAY 2024

14.4 शाहबाज़ अहमद

सूर्यकुमार यादव को, इस बार अंदर आती फुल गेंद पर फिर से शानदार स्वीप शॉट और डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ गैप में गेंद तेज़ी से बाउंड्री के बाहर, फील्डर के पास कोई मौका नहीं और लगातार दूसरा चौका 

22:57 (IST)6 MAY 2024

14.3 शाहबाज़ अहमद

सूर्यकुमार यादव को, लेग स्टंप पर खराब गेंद और इसे शानदार तरीके से स्वीप करके शॉर्ट फाइन लेग के फील्डर के बगल से तेज़ी से बाउंड्री के बाहर भेजा, चौके के साथ साझेदारी के 100 रन पूरे हुए

22:56 (IST)6 MAY 2024

14.2 शाहबाज़ अहमद

तिलक वर्मा को, इस बार अंदर आती छोटी गेंद को हल्के हाथ से बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ खेला और सिंगल लेकर फिर से स्ट्राइक बदला

22:55 (IST)6 MAY 2024

14.1 शाहबाज़ अहमद

सूर्यकुमार यादव को, अंदर आती गेंद को आराम से लॉन्ग ऑन की तरफ टहलाया और सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

22:54 (IST)6 MAY 2024

End of over 14 (9 runs), Mumbai Indians 128/3

Suryakumar Yadav 66(38)
Tilak Varma 28(25)
Bhuvneshwar Kumar 22/1

22:54 (IST)6 MAY 2024

13.6 भुवनेश्वर कुमार

सूर्यकुमार यादव को, ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को डीप पॉइंट की तरफ कट किया और सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखा, भुवनेश्वर कुमार ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर एक विकेट लिया

22:53 (IST)6 MAY 2024

13.5 भुवनेश्वर कुमार

सूर्यकुमार यादव को, इस बार अंदर आती नकल गेंद लेकिन उसे अच्छे से पिक किया और लॉन्ग ऑन के ऊपर से शानदार लॉफ्टेड शॉट, सीधे बाउंड्री के बाहर गई गेंद और बेहतरीन छक्का 

22:53 (IST)6 MAY 2024

13.4 भुवनेश्वर कुमार

सूर्यकुमार यादव को, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर कवर की दिशा में तेज़ पंच शॉट लेकिन फिर से गैप नहीं मिला और फिर से डॉट बॉल 

22:52 (IST)6 MAY 2024

13.3 भुवनेश्वर कुमार

सूर्यकुमार यादव को, इस बार ऑफ स्टंप की फुल गेंद पर कवर की तरफ ड्राइव लेकिन फिर से गैप नहीं मिला और डॉट बॉल 

22:52 (IST)6 MAY 2024

13.2 भुवनेश्वर कुमार

सूर्यकुमार यादव को, अंदर आती फुल गेंद पर मिड ऑन की तरफ ड्राइव लेकिन सीधे फील्डर की तरफ गई गेंद, डॉट बॉल 

22:51 (IST)6 MAY 2024

13.1 भुवनेश्वर कुमार

तिलक वर्मा को, अंदर आती फुल गेंद पर लेग साइड में खेलने का प्रयास लेकिन बाहरी किनारा लेकर गेंद कवर की तरफ गई, हल्की मिसफिल्डिंग और एक रन लेने का मौका 

22:50 (IST)6 MAY 2024

13.1 भुवनेश्वर कुमार

तिलक वर्मा को, ऑफ स्टंप के काफी बाहर गेंद और खेलने का मौका नहीं था, कीपर के पास सीधे गई गेंद और अंपायर ने वाइड का इशारा किया

22:49 (IST)6 MAY 2024

End of over 13 (14 runs), Mumbai Indians 119/3

Tilak Varma 27(24)
Suryakumar Yadav 59(33)
Marco Jansen 45/1

22:49 (IST)6 MAY 2024

12.6 मार्को यानसेन

तिलक वर्मा को, अंदर आती फुल टॉस गेंद लेकिन उसका फायदा नहीं उठा सके और स्क्वायर लेग की तरफ खेलकर सिंगल पूरा किया, इस ओवर से 14 रन आये

22:48 (IST)6 MAY 2024

12.5 मार्को यानसेन

सूर्यकुमार यादव को, इस बार अंदर आती धीमी फुल गेंद पर डीप मिडविकेट की तरफ गैप में फ्लिक शॉट लेकिन एक ही रन पूरा किया, मुंबई की गर्मी का असर बल्लेबाजों के ऊपर दिख रहा है

22:47 (IST)6 MAY 2024

12.4 मार्को यानसेन

सूर्यकुमार यादव को, इस बार ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद पर वाइड मिड ऑफ के ऊपर से बेहतरीन लॉफ्टेड ड्राइव और फिर से गैप में गेंद बाउंड्री के बाहर, लगातार दूसरा चौका 

22:47 (IST)6 MAY 2024

12.3 मार्को यानसेन

सूर्यकुमार यादव को, ओवरपिच गेंद और गेंदबाज के सिर के ऊपर सामने की तरफ बेहद खूबसूरत लॉफ्टेड ड्राइव, गैप में गेंद सीधे बाउंड्री के बाहर गई और चौका मिला

22:46 (IST)6 MAY 2024

12.3 मार्को यानसेन

सूर्यकुमार यादव को, काफी ऊँचा बाउंसर और बल्लेबाज के सिर के ऊपर से कीपर के पास गई, अंपायर ने वाइड का इशारा किया

22:45 (IST)6 MAY 2024

12.2 मार्को यानसेन

सूर्यकुमार यादव को, ऑफ स्टंप के बाहर की फुल गेंद पर कवर के ऊपर से गैप में लॉफ्टेड ड्राइव और जब तक फील्डर गेंद वापस करते, तब तक 2 रन लेने का मौका था, सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों में अपना 50वां टी20 अर्धशतक पूरा किया

22:44 (IST)6 MAY 2024

12.1 मार्को यानसेन

तिलक वर्मा को, ऑफ स्टंप की छोटी गेंद को हल्के हाथ से पॉइंट की तरफ खेला और तेज़ी से सिंगल लेकर स्ट्राइक बदला

22:43 (IST)6 MAY 2024

End of over 12 (12 runs), Mumbai Indians 105/3

Tilak Varma 25(22)
Suryakumar Yadav 48(29)
Nitish Kumar Reddy 16/0

22:43 (IST)6 MAY 2024

11.6 नीतीश रेड्डी

तिलक वर्मा को, अंदर आती धीमी गेंद को हल्के हाथ से मिडविकेट की तरफ खेला और सिंगल के साथ 12 रन वाले महंगे ओवर का हुआ अंत

22:42 (IST)6 MAY 2024

11.5 नीतीश रेड्डी

सूर्यकुमार यादव को, अंदर आती छोटी लेंथ गेंद को वाइड लॉन्ग ऑन की तरफ लपेटा लेकिन सीधे फील्डर की तरफ गई गेंद, एक ही रन मिला 

22:41 (IST)6 MAY 2024

11.4 नीतीश रेड्डी

सूर्यकुमार यादव को, इस बार अंदर आती फुल टॉस गेंद और इसे शानदार तरीके से फ्लिक करके फाइन लेग के फील्डर के बगल से गैप में बाउंड्री के बाहर भेजा, चौके के साथ मुंबई इंडियंस के 100 रन पूरे हुए

22:40 (IST)6 MAY 2024

11.3 नीतीश रेड्डी

तिलक वर्मा को, ऑफ स्टंप के बाहर फुल गेंद और इसे डीप पॉइंट की तरफ स्क्वायर ड्राइव करके आराम से सिंगल लिया 

22:40 (IST)6 MAY 2024

11.2 नीतीश रेड्डी

तिलक वर्मा को, अंदर आती लेंथ गेंद पर पुल शॉट और बढ़िया टाइमिंग के साथ गेंद को डीप मिडविकेट एवं डीप स्क्वायर लेग के बीच से बाउंड्री के बाहर भेजा, शानदार चौका 

22:39 (IST)6 MAY 2024

11.1 नीतीश रेड्डी

सूर्यकुमार यादव को, अंदर आती फुल टॉस गेंद लेकिन फायदा नहीं उठा सके और डीप स्क्वायर लेग की तरफ फ्लिक करके सिंगल पूरा किया
chat-icon Live Chat online
App download animated image Get the free App now