Rio Olympics 2016, India, Badminton : पीवी सिंधु ने हंगरी की लॉरा सरोसी को सीधे सेटों में हराया

पीवी सिन्धु ने हंगरी की लॉरा सरोसी को यहाँ सीधे सेटों में 21-8, 21-9 से हरा दिया है और अब उनका अगला मैच रविवार को कनाडा की मिशेल ली से होगा। पहले सेट में सिन्धु ने बहुत ही शानदार शुरुआत की थी और इंटरवल के समय वो 11-4 से आगे थी। इंटरवल के बाद भी अंकों का क्रम वही रहा और सिन्धु ने अगले 11 अंक लेने में सिर्फ चार अंक ही गँवाए। दूसरे सेट में हालाँकि हंगरी की खिलाड़ी ने बधुया वापसी की और शुरूआती 10 अंकों तक मुकाबला बराबरी का ही था लेकिन फिर सिन्धु में अपना फॉर्म दिखाया और इंटरवल के समय उन्होंने 11-6 की बढ़त ले ली थी। इंटरवल के बाद उन्होंने सिर्फ तीन अंक गँवाए और सेट और मैच दोनों पर 21-8, 21-9 से कब्ज़ा कर लिया।


दूसरा सेट सिन्धु ने 21-9 से जीत लिया है।

सिन्धु दूसरे सेट में 20-9 से आगे और यहाँ सेट के साथ मैच पॉइंट भी।


लगातार 6 पॉइंट लेने के बाद सिन्धु ने पॉइंट गंवाया और स्कोर अब 17-7।


इंटरवल के बाद सिन्धु ने अभी तक लगातार चार पॉइंट लिए हैं और अब उनकी बढ़त 15-6 की हो गई है।


दूसरे सेट में इंटरवल के समय सिंधु ने 11-6 की बढ़त ले ली है।


9-5 की बढ़त के बाद आख़िरकार सिन्धु ने एक पॉइंट गंवाया और स्कोर अब 9-6।


सिन्धु ने यहाँ बढ़िया खेल दिखाते हुए अब इस सेट में 7-5 से बढ़त ले ली है। उनके ड्रॉप शॉट्स का हंगरी की खिलाड़ी के पास जवाब नहीं है।


4-4 की बराबरी पर चल रहा है ये सेट और सरोसी इस सेट में मुकाबला करते हुए।


दूसरे सेट में मुकाबला अभी तक बराबरी का चल रहा है और दोनों खिलाड़ियों ने 2-2 पॉइंट हासिल किये हैं।


पहले सेट में पीवी सिन्धु ने विपक्षी खिलाड़ी को ज्यादा मौके नहीं दिए और आसानी से इसे 21-8 से अपने नाम किया। अब देखना है कि क्या वो सीधे सेटों में जीत हासिल कर पाएगी या नहीं? सिन्धु ने सरोसी को पहल सेट में 21-8 से हरा दिया है।


20-8 की बढ़त सिन्धु के पासा और यहाँ उनके पास सेट पॉइंट।


बढ़त को सिन्धु ने बरक़रार रखा है और अभी वो 18-8 से आगे हैं।


लगातार दो पॉइंट लेने के बाद सिंधु ने यहाँ एक पॉइंट गंवाया, बढ़त अभी 16-7 की उनके पास।


सरोसी ने एक पॉइंट लिया लेकिन उसके बाद फिर खराब शॉट के कारण एक पॉइंट गँवा भी बैठी। 14-6


लगातार दो पॉइंट लिए फिर सिन्धु ने और अब स्कोर 13-5।


इंटरवल के बाद पहला पॉइंट सरोसी के नाम और सिंधु यहाँ फिसल गई थी।

सिंधु के बेहतरीन ड्रॉप शॉट्स और स्मैश का दौर जारी है और अभी वो पहले सेट में 10-4 से आगे हैं, इंटरवल के समय सिंधु 11-4 से आगे और पहला सेट जीतने की ओर अग्रसर।


सिंधु का इस सेट में जबरदस्त प्रदर्शन जारी है और अब वो 7-1 से आगे है।


शुरूआती समय में ही सिंधु ने विपक्षी के ऊपर दबाव बना दिया है और अब वो 5-1 से आगे हैं।


सिंधु में इस मैच में बढ़िया शुरुआत की है और 2-0 की उनके पास अभी बढ़त।


बस ये मैच शुरू ही होने वाला है और दोनों खिलाड़ी अभी अभ्यास कर रही हैं। तैयार हो जाइए इस मुकाबले के लिए।


नमस्कार बैडमिंटन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। आज भारत की पीवी सिन्धु का सामना हंगरी की लॉरा सरोसी से होगा। कुछ ही देर में ये मैच शुरू होने वाला है और हम पल-पल की खबरों के साथ आपने साथ बने रहेंगे। सिंधु के मैच के बाद भारत की नंबर 1 साइना नेहवाल अपने अभियान की शुरुआत करेंगी।


रियो ओलंपिक्स 2016 के पहले सप्ताह में भारत को पदक नहीं मिल सके। भारतीय एथलीटों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। अब बैडमिंटन स्पर्धा शुरू होने जा रही है और भारत को इसमें पदक की उम्मीदें हैं। साइना नेहवाल और पीवी सिंधु से पदक की बहुत उम्मीदें हैं। यह पहला मौका है जब भारत की दो महिला शटलरों ने सिंगल्स के लिए क्वालीफाई किया है। सिंधु अपने अभियान की शुरुआत हंगरी की 23 वर्षीय लॉरा सरोसी के खिलाफ करेंगी। सरोसी तब चर्चा का केंद्र बनी थी थी, जब उन्होंने अपनी विरोधी करीन स्चनासे को खेल भावना का परिचय देते हुए खेलने के लिए जूता (शूज) दे दिया था। दरअसल, यूरोपियन चैंपियनशिप्स के दौरान करीन का शूज बीच मैच में फट गया था। सिंधु की सबसे बड़ी चिंता उनकी अनिरंतरता है। वह ऊंची रैंक वाली खिलाड़ियों को हराने में कामयाब रही है, लेकिन निचली रैंकिंग वाली खिलाड़ियों के सामने वह मैच गंवा बैठी हैं। उन्होंने आखिरी बार जून में ऑस्ट्रेलियाई ओपन खेला था, जहां वह दक्षिण कोरिया की किम ह्यो मिन से पहले ही दौर में बाहर हो गई थी। यह सिंधु का पहला ओलंपिक्स है और वह जरुर दबाव में होंगी। हालांकि, अगर वह जीत दर्ज करने में अगर कामयाब हुई तो आगे के राउंड के लिए उनका विश्वास बहुत बढ़ जाएगा। मैच : पीवी सिंधू vs लॉरा सरोसी टीवी प्रसारण : स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, हॉटस्टार.कॉम और डीडी नेशनल समय : शाम 7.30

Edited by Staff Editor