Rio Olympics 2016, India, Tennis: सानिया-बोपन्ना की जोड़ी मिश्रित युगल के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंची

भारतीय जोड़ी सानिया मिर्ज़ा ने मिक्सड डबल्स के पहले राउंड का मुक़ाबला सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से शिकस्त देकर क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है। पूरे मैच में भारत की ये जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी पर हावी रही, भारत की ओर से कुल 6 एस हुए, जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से 4 एस हुए। सानिया मिर्ज़ा और रोहन बोपन्ना की चौथी वरीयता प्राप्त इस जोड़ी ने पहला सेट 36 मिनट में 7-5 से जीता, और दूसरा सेट 37 मिनट चला जहां भारतीय जोड़ी ने 6-4 से मुक़ाबला अपने नाम किया। भारतीय जोड़ी का मुक़ाबला क्वार्टरफ़ाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के एंडी मर्रे/हीदर वॉट्सन की जोड़ी के साथ होगा। दूसरा सेट... 6-4 से सानिया/रोहन की जोड़ी ने जीता सेट और मैच


और भारतीय जोड़ी अब मैच प्वाइंट पर... और इसी के साथ भारतीय जोड़ी की जीत...


दूसरा सेट... 5-4 से सानिया/रोहन की जोड़ी आगे

इस गेम को ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने बचा लिया, स्कोर अभी भी भारत के पक्ष में, अब मैच के लिए सर्विस करेगी भारतीय जोड़ी


क्या इस गेम में ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी की सर्विस ब्रेक कर मैच जीत जाएगी भारतीय जोड़ी ?


दूसरा सेट... 5-3 से सानिया/रोहन की जोड़ी आगे

एक और शानदार गेम और जहां सानिया मिर्ज़ा मे अपनी सर्विस होल्ड की, और अब मैच के बेहद क़रीब भारतीय जोड़ी


दूसरा सेट... 4-3 से सानिया/रोहन की जोड़ी आगे

ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने इस बार अपनी सर्विस होल्ड कर ली, जहां सामंथा स्टोसुर ने शानदार सर्विस की, लेकिन अभी भी दूसरे सेट में भारतीय जोड़ी आगे


दूसरा सेट... 4-2 से सानिया/रोहन की जोड़ी आगे

एक और गेम में शादार सर्विस के साथ भारतीय जोड़ी ने अपनी सर्विस होल्ड रखी, और अब स्कोर 4-2 से आगे


दूसरा सेट... 3-2 से सानिया/रोहन की जोड़ी आगे

ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी पूरी तरह से दबाव में... जॉनथन पियर्स इस गेम में दो बार डबल फ़ॉल्ट कर गए और भारतीय जोड़ी ने एक बार फिर ब्रेक करते हुए 3-2 से आगे हो गए हैं...


दूसरा सेट... 2-2 से स्कोर हुआ बराबर

सानिया मिर्ज़ा की चालाकी भरी सर्विस इस बार, लगातार धीमी सर्विस की और ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को चकमा देते हुए गेम आसानी से अपने नाम किया, एक बार फिर स्कोर 2-2 से बराबर


दूसरा सेट... 2-1 से स्टोसुर/पियर्स की जोड़ी आगे

ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी स्टोसुर/पियर्स की शानदार सर्विस से और बड़े आसानी से इस गेम को किया अपने नाम, एक बार फिर आगे ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी


दूसरा सेट... 1-1 से स्कोर हुआ बराबर

रोहन बोपन्ना की सर्विस थी और मुश्किल ज़रूर हुई, जब दो बार डियूस पर भारतीय जोड़ी पहुंची, लेकिन जीत भारतीय जोड़ी की हुई और अपनी सर्विस होल्ड कर पाने में क़ामयाह रहे सानिया/रोहन


दूसरा सेट... 1-0 से स्टोसुर/पियर्स की जोड़ी आगे

ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने अपनी सर्विस होल्ड की और दूसरे सेट का पहला गेम जीत लिया...


दूसरा सेट का पहला गेम शुरू...


पहला सेट... 7-5 से जीता भारतीय जोड़ी ने...

इसी के साथ भारत ने जीता पहला सेट... बेहतरीन प्रदर्शन सानिया की सर्विस और बोपन्ना का बेहतरीन रिटर्न, और भारतीय जोड़ी ने जीत लिया पहला सेट पहला सेट... 6-5 से सानिया/रोहन की जोड़ी आगे


एक बार फिर सानिया/रोहन की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी की सर्विस तोड़ डाली, और भारत के पास एक बार फिर सेट जीतने का मौक़ा...


पहला सेट... 5-5 से स्कोर बराबर

ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने अब भारतीय जोड़ी की सर्विस ब्रेक की और स्कोर फिर बराबर, भारत ने एक मौक़ा गंवा दिया


सेट के लिए सर्विस करते हुए रोहन बोपन्ना
पहला सेट... 4-3 से सानिया/रोहन की जोड़ी आगे

बेहतरीन प्रदर्शन सानिया/रोहन का, ब्रेक कर दी ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी की सर्विस और अब भारतीय जोड़ी 5-4 से आगे पहला सेट... 4-4 से स्कोर बराबर


इस गेम में थोड़ी परेशानी ज़रूर हुई सानिया मिर्ज़ा को जब एक वक्त स्कोर 30-30 हो गया था, लेकिन शानदार सर्विस होल्ड किया भारतीय जोड़ी ने


अब सानिया मिर्ज़ा की सर्विस, पहला टारगेट स्कोर बराबर करना


पहला सेट... 4-3 से स्टोसुर/पियर्स की जोड़ी आगे

सामंथा स्टोसुर की शानदार सर्विस लगातार प्वाइंट्स हासिल किया और भारतीय जोड़ी को कोई भी प्वाइंट्स नहीं लेने दिया


पहला सेट... 3-3 से स्कोर बराबर

रोहन बोपन्ना और सानिया की जोड़ी ने इस गेम में 30-30 के बाद शानदार सर्विस करते हुए लगातार दो प्वाइंट्स हासिल किए और स्कोर बराबर किया


एक बार फिर स्कोर बराबर, 3-3


पहला सेट... 3-2 से स्टोसुर/पियर्स की जोड़ी आगे

ऑस्ट्रलियाई जोड़ी अब एक बार फिर पहले सेट में 3-2 से आगे, दोनों ही ओर से सर्विस शानदार होती हुई


2-2 से स्कोर बराबर


एक और शानदार सर्विस राउंड, और सानिया और बोपन्ना ने स्कोर किया बराबर 2-2


1-2 से पीछे चलती हुई भारतीय जोड़ी, सानिया की सर्विस...


भारत 1-2 से पीछे... अब सानिया मिर्ज़ा करेंगी सर्विस


एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी का शानदार खेल, और लगातार अपनी सर्विस में जीता एक और गेम, स्कोर 2-1


1-1 से स्कोर बराबर


और इसी के साथ भारतीय जोड़ी ने जीती अपनी सर्विस... स्कोर 1-1 से बराबर


दूसरे गेम में भी ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी हावी, रोहन बोपन्ना की सर्विस और अब तक 0-30 से भारतीय जोड़ी पीछे... 1-0 से ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी आगे...


पियर्स की शानदार सर्विस और लगातार प्वाइंट्स हासिल करते हुए, पहला गेम आसानी से अपने नाम कर लिया...


जॉन पियर्स की पहली सर्विस और पहला प्वाइंट भी हासिल करते हुए...


पहला सेट...

मैच शुरू...


सानिया मिर्ज़ा इस वक़्त महिला डबल्स में वर्ल्ड नंबर-1 की खिलाड़ी हैं...


कोर्ट पर इस वक़्त दोनों ही देश के खिलाड़ियों के बीच मज़ाक चलता हुआ, यही है खेल भावना, जिससे बढ़कर और कुछ नहीं...


पूरे भारत को सानिया मिर्ज़ा और रोहन बोपन्ना की इस जोड़ी से काफ़ी उम्मीदें हैं...


भारतीय जोड़ी कोर्ट में आ चुकी हैं...


आपको ये भी बताते चलें कि टेनिस के पुरुष युगल की फ़ाइनल लाइअप तैयार हो चुकी है जहां, स्वर्ण पदक के लिए स्पेन के राफ़ेल नाडाल और लोपेज़ का मुक़ाबला रोमानिया के मर्गिया और टेकाउ के ख़िलाफ़ होगा।

सानिया मिर्ज़ा और रोहन बोपन्ना को इससे पहले अपने अपने युगल मुक़ाबलों में हार झेलनी पड़ी थी। बोपन्ना और लियेंडर पेस जहां पुरुष डबल्स के पहले ही मुक़ाबले में हार गए थे, तो सानिया और प्राथर्मा थोंबारे की जोड़ी को भी पहले राउंड के महिला युगल मुक़ाबले में हार झेलनी पड़ी थी। सानिया मिर्ज़ा और रोहन बोपन्ना टेनिस में भारत की आख़िरी उम्मीद हैं, जहां मिक्सड डबल्स में भारत की ये जोड़ी बुधवार देर रात अभियान की शुरुआत करने वाली थी। ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी सामंथा स्टोसुर और जॉनथन पियर्स के साथ पहले राउंड का ये मुक़ाबला बारिश की वजह से एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था। नमस्कार स्वागत है आपका स्पोर्ट्सकीड़ा लाइव अपडेट्स में, बस अब से कुछ ही लम्हों में टेनिस में आख़िरी भारतीय उम्मीद मिक्सड डबल्स के साथ कोर्ट में आ रही हैं सानिया मिर्ज़ा अपने जोड़ीदार रोहन बोपन्ना के साथ।