Rio Olympics 2016, India, Wrestling: रेपचेज़ राउंड जीतने के बाद साक्षी मलिक के पास पदक का मौक़ा

भारत को महिला कुश्ती में एक और मायूसी हाथ लगी है जहां 58 किग्रा महिला कुश्ती के क्वार्टरफ़ाइनल में साक्षी मलिक को रूस की वलेरिया कोबलोवा के हाथो हार का सामना करना पड़ा। 48 किग्रा वर्ग में चोट की वजह से विनेश फोगट के बाहर होने के बाद भारत को साक्षी मलिक से उम्मीद थी। साक्षी की शुरुआत ही अच्छी नहीं रही थी, जब पहले ही राउंड में साक्षी मलिक 0-1 से पीछे थीं। दूसरे राउंड में उम्मीद थी कि भारतीय पहलवान अपने ख़ास दांव 'धोबी पटाक' के ज़रिए रूसी पहलवान कोबलोवा पर हावी होंगी, लेकिन ऐसा हो न सका और कोबलोवा के दांव का जवाब साक्षी के पास नहीं था। साक्षी ने दूसरे राउंड की शुरुआत में वलेरिया कोबलोवा को रिंग से बाहर कर दिया था और दो अंक हासिल करते हुए 2-1 की बढ़त बना ली थी। लेकिन इसके बाद रूसी पहलवान ने साक्षी की गर्दन पर काफ़ी देर तक पकड़ बना रखी थी, मलिक शिकंजे से बाहर नहीं निकल पा रही थीं और एक दांव ने रूसी पहलवान को 7 अंक दिला दिए थे। मैच ख़त्म होने के कुछ सेकंड्स पहले 1 अंक और हासिल करते हुए वलेरिया कोबलोवा ने साक्षी पर 9-2 की बढ़त बना ली और पूरी तरह से इस भारतीय पहलवान को मैच से बाहर कर दिया। साक्षी मलिक के पास हालांकि रेपचेज़ राउंड के ज़रिए एक मौक़ा अभी भी है, क्योंकि रूस की वलेरिया कोबलोवा अपने मैच लगातार जीतते हुए फ़ाइनल तक पहुंच गई हैं, अब साक्षी के पास रेपचेज़ राउंड में कांस्य पदक जीतने का मौक़ा है। रेपचेज़ राउंड-2 के पहले मुक़ाबले में साक्षी मलिक के सामने होंगी मंगोलिया की ओर्खोन पुरेवदोर, अगर साक्षी ये मुक़ाबला जीत जाती हैं, तो फिर पदक के लिए उनके पास एक मौक़ा होगा।

Edited by Staff Editor