जूनियर विश्व शूटिंग चैंपियनशिप - भारत ने एक दिन में जीते 7 मेडल, पदक तालिका में टॉप पर 

भारतीय जूनियर निशानेबाजों ने एक ही दिन में 4 गोल्ड और 3 सिल्वर जीते।
भारतीय जूनियर निशानेबाजों ने एक ही दिन में 4 गोल्ड और 3 सिल्वर जीते।

भारतीय युवा शूटर्स का ISSF जूनियर शूटिंग विश्व चैंपियनशिप में धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। भारत ने प्रतियोगिता के छठे दिन लाजवाब प्रदर्शन करते हुए कुल 4 गोल्ड समेत 7 मेडल जीतते हुए अमेरिका को पदक तालिका में दूसरे नंबर पर खिसकाते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है।

स्टार निशानेबाज मनु भाकर अपना तीसरा गोल्ड जीतने में कामयाब रहीं।
स्टार निशानेबाज मनु भाकर अपना तीसरा गोल्ड जीतने में कामयाब रहीं।

भारतीय शूटर्स ने दक्षिण अमेरिकी देश पेरू में हो रही प्रतियोगिता एयर रायफल और एयर पिस्टल की कुल 6 टीम स्पर्धाओं के फायनल में स्थान बनाया था, जो अपने आप में ऐतिहासिक है। 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम फाइनल में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने भारत की ही शिखा नरवाल और नवीन की जोड़ी को हराकर गोल्ड जीता।

भारतीय शूटर्स का दबदबा

भारत के श्रीकांत, राजप्रीत और पार्थ ने टीम ईवेंट में गोल्ड जीता।
भारत के श्रीकांत, राजप्रीत और पार्थ ने टीम ईवेंट में गोल्ड जीता।

पेरू की राजधानी लीमा में खेली जा रही इस विश्व चैंपियनशिप में भारतीय शूटर्स का प्रदर्शन शब्दों से भी आगे है। देश के निशानेबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शनिवार को खेले गए 7 फाइनल मुकाबलों में से 6 फाइनल मुकाबलों में भारतीय टीमें शामिल थीं और इन्होंने 4 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल एक ही दिन में जीते। भारत ने इन सभी स्पर्धाओं में एक ही दिन में पदक जीता -

  1. पुरुष एयर रायफल टीम - 1 गोल्ड (श्रीकांत धनुष, राजप्रीत सिंह, पार्थ मखीजा) - अमेरिका को हराया।
  2. एयर पिस्टल महिला टीम - 1 गोल्ड (रिदम सांगवान, मनु भाकर, शिखा नरवाल) - बेलारूस को हराया।
  3. एयर पिस्टर पुरुष टीम - 1 गोल्ड (सरबजोत सिंह, नवीन, शिव नरवाल) - बेलारूस को हराया।
  4. 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम - 1 गोल्ड और 1 सिल्वर (मनु भाकर, सरबजोत सिंह ने शिखा नरवाल और नवीन को हराया)।
  5. 10 मीटर एयर रायफल मिक्स्ड टीम - 1 सिल्वर (आत्मिका गुप्ता, राजप्रीत सिंह को अमेरिकी जोड़ी ने हराया)।
  6. महिला एयर रायफल टीम - 1 सिल्वर (निशा कंवर, जीना खत्ता, आत्मिका गुप्ता को हंगरी ने हराया)।

सरबजोत, मनु के नाम दो गोल्ड

मनु भाकर के लिए अभी तक ये चैंपियनशिप फायदे का सौदा बनकर सामने आई है। मनु पहले ही 10 मीटर जूनियर महिला एयर पिस्टर का गोल्ड जीत चुकी थीं, और शनिवार को उन्होंने 2 और गोल्ड अपने नाम कर लिए। सरबजोत सिंह ने भी एक ही दिन में 2 गोल्ड जीतकर भारत की पदक तालिका बढ़ा दी।

टॉप पर भारत

जूनियर विश्व चैंपियनशिप की अब तक की पदक तालिका
जूनियर विश्व चैंपियनशिप की अब तक की पदक तालिका

भारत के पास अब कुल 6 गोल्ड, 6 सिल्वर और 2 ब्रा़न्ज के साथ 14 मेडल हैं और देश पदक तालिका में पहले नंबर पर है। अमेरिका 4 गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज के साथ कुल 10 पदक लेकर दूसरे नंबर पर है जबकि बेलारूस 1 गोल्ड और 3 सिल्वर के साथ तीसरे नंबर पर है। इस प्रतियोगिता में कुल 32 देशों के 350 से अधिक निशानेबाज भाग ले रहे हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now