Asian Games 2023: भारत को मिला पहला गोल्ड मेडल, 10 मीटर एयर राइफल में टीम ने रचा इतिहास

भारत के लिए ऐश्वर्य, दिव्यांश और रुद्राक्ष की तिकड़ी ने गोल्ड मेडल हासिल किया।
भारत के लिए ऐश्वर्य, दिव्यांश और रुद्रांक्ष की तिकड़ी ने गोल्ड मेडल हासिल किया।

भारत ने 19वें एशियन गेम्स में अपना पहला गोल्ड जीत लिया है। चीन के हांगझाओ में आयोजित हो रहे इन खेलों में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा के फाइनल में दिव्यांश पंवार, ऐश्वर्य तोमर और रुद्रांक्ष पाटिल की तिकड़ी ने सोना जीता। सबसे बड़ी बात यह है कि इस टीम ने सात बार की गोल्ड मेडल विजेता चीन को पछाड़कर यह पदक हासिल करने में कामयाबी पाई। भारतीय टीम ने स्पर्धा में नया विश्व और एशियन रिकॉर्ड भी बनाया।

भारतीय टीम ने 1893.7 का स्कोर पाया जबकि दूसरे स्थान पर रही दक्षिण कोरियाई टीम ने 1890.1 अंक कमाए। चीन की टीम तीसरे स्थान पर रही और उन्होंने 1888.2 का स्कोर किया। फाइनल में कुल 14 टीमों ने भाग लिया था। भारत का यह इस बार शूटिंग में तीसरा पदक है। एक दिन पहले ही महिलाओं ने 10 मीटर एयर राइफल टीम का सिल्वर जीता था जबकि एकल में रमिता ने ब्रॉन्ज जीता।

साल 1966 में पहली बार एशियन गेम्स में 10 मीटर एयर राइफल टीम ईवेंट के शामिल होने के बाद से ही चीन ने 7 बार इस स्पर्धा का गोल्ड जीता है। भारत के लिए यह इस स्पर्धा का पहला गोल्ड है। इससे पहले 2006 और 2014 में भारत को टीम स्पर्धा का ब्रॉन्ज मिला जबकि 2010 में अभिनव बिंद्रा, गगन नारंग और संजीव राजपूत ने सिल्वर दिलाया था।

साल 2018 में हुए पिछले एशियाई खेलों में भारत को निशानेबाजों ने 2 गोल्ड, 4 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज समेत कुल 9 पदक दिलाए थे। इस बार भारत की ओर से 30 से अधिक शूटर्स एशियन गेम्स का हिस्सा बन रहे हैं और ऐसे में भारतीय दल के लिए निशानेबाजी से अधिक से अधिक पदकों की उम्मीद है। आज ही पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल एकल स्पर्धा में ऐश्वर्य तोमर, दिव्यांश और रुद्रांक्ष पाटिल भाग लेंगे जहां से भारत और पदकों को जीतने की आस लगा रहा है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now