राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए जा रहे निशानेबाज को एयरलाइंस ने राइफल ले जाने से रोका, एसोसिएशन ने की शिकायत

त्रिवेंद्रम में 20 नवंबर से राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है। (प्रतिकात्मक चित्र)।
त्रिवेंद्रम में 20 नवंबर से राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है। (प्रतिकात्मक चित्र)।

भारत में निशानेबाजी के खेल से जुड़े खिलाड़ियों को अक्सर अपनी रायफल और गन के साथ हवाई यात्रा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ताजा मामले में इंडिगो एयरलाइंस पर आरोप लगा है कि उन्होंने राष्ट्रीय शूटर दिशांत डे को उनकी एयर रायफल साथ ले जाने की अनुमति नहीं दी जबकि उनके पास सभी जरूरी परमिशन और कागजात थे। दिशांत गुवाहाटी एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट के लिए पहुंचे थे।

देश में निशानेबाजी के खेल की देखरेख के लिए अधिकृत National Rifle Association of India यानी NRAI ने इंडिगो एयरलाइंस पर एक राष्ट्रीय शूटर को परेशान करने का आरोप लगाया है।NRAI के ट्वीट के अनुसार दिशांत डे त्रिवेंद्रम में होने वाली 65वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जा रहे थे लेकिन उन्हें जरूरी दस्तावेज होने के बाद भी बेवजह एयरलाइंस के स्टाफ द्वारा प्रताड़ित किया गया।

NRAI ने प्रधानमंत्री कार्यालय, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई राजनेताओं को टैग कर ट्वीट किया है। साथ ही NRAI ने एक उदयमान निशानेबाज के करियर को बचाने की भी अपील की। 65वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 20 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच केरल के त्रिवेंद्रम में होना है। इस मामले में NRAI ने निशानेबाज और लंदन ओलंपिक खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके गगन नारंग से भी अपील की।

खास बात ये है कि इसी महीने की शुरुआत में NRAI ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए त्रिवेंद्रम जाने वाले निशानेबाजों के लिए खास दिशानिर्देश जारी किए थे और कहा था कि निशानेबाज अपने साथ एयर राइफल या अन्य गन आदि ले जाने के लिए DGCA के परमिट के लिए आवेदन कर लें। लेकिन ये कदम पूरा करने के बावजूद भी अब निशानेबाजों को इस तरह परेशानी झेलनी पड़ रही है। हालांकि इंडिगो की ओर से इस प्रकरण में अभी कोई टिप्पणी नहीं आई है।

खास बात ये है कि इंडिगो एयरलाइंस पूर्व में भी कई मौकों पर विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों के निशाने पर रह चुकी है। पिछले ही महीने अंतरराष्ट्रीय तैराक श्रीहरि नटराज ने एयरलाइंस पर आरोप लगाया था कि उनके स्टाफ ने काफी बदसलूकी की। इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साईंराज ने जानकारी दी थी कि उन्हें एक प्रतियोगिता में जाने के लिए अपने स्पोर्टिंग किट का बैग साथ ले जाने की अनुमति नहीं मिली।

App download animated image Get the free App now