Ultimate Kho Kho 2023-24 : हीरो बने संकेत कदम, गुजरात को चैंपियन बनाने वाला ड्रीम रन लगाया

Jkjjjbmsllamaka lamaoa lakajans
गुजरात जायंट्स ने चैंपियन बनने में कामयाबी हासिल की

संकेत कदम के तीन शानदार ड्रीम रन की बदौलत गुजरात जायंट्स ने शनिवार को कटक के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम खेले गए अल्टीमेट खो खो के दूसरे सीजन के फाइनल में चेन्नई क्विक गन्स को 31-26 के अंतर से हरा दिया। गुजरात ने पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है।

चेन्नई के अटैक ने अंतिम टर्न में अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन संकेत कदम ने अहम मुकाम पर एक के बाद एक तीन ड्रीम रन लगाकर न सिर्फ चेन्नई के प्रयासों पर पानी फेरा बल्कि अपनी टीम को खिताबी जीत दिला दी।

बहरहाल, गुजरात ने पहले डिफेंस करते हुए पहले टर्न में 8-0 की लीड ले ली लेकिन दूसरे बैच ने एक ड्रीम रन के साथ चेन्नई का खाता खोला। यह टर्न हालांकि 14-1 से गुजरात के नाम रहा। अटैक के लिहाज से यह गुजरात की सफलता कही जा सकती है क्योंकि उसने इस टर्न में सात शिकार किए और चेन्नई जैसी मजबूत टीम को सिर्फ एक ड्रीम रन का मौका दिया।

अब अटैक की बारी चेन्नई की थी। उसने पावरप्ले से शुरुआत की लेकिन बावजूद इसके गुजरात के डिफेंडरों ने तीन अंक निकाल लिए। अब स्कोर 17-3 हो गया था। दीपक और सुयश ने बेहतरीन डिफेंड करते हुए चेन्नई की रणनीति पर पानी फेरने का काम किया।

दीपक के आउट होने के बाद सुयष ने दो और ड्रीम रन पूरे कर अपनी टीम को बेहद मजबूत स्थिति में ला दिया। यह बैच 5.04 मिनट तक मैट पर रहा।

1.54 मिनट अभी टर्न में शेष थे और गुजरात ने 19-7 के स्कोर के साथ अपना वर्चस्व कायम किया। चेन्नई की टीम गुजरात के तीसरे बैच से एक भी शिकार नहीं कर सकी और इस तरह गुजरात ने 12 अंक की लीड के साथ ब्रेक का रुख किया।

अब अटैक की बारी गुजरात की थी। आदर्श, कप्तान अमित और आकाश मैट पर थे। शिवम ने 1.44 मिनट में आदर्श को बाहर कर स्कोर 21-7 कर दिया लेकिन इसी बीच आकाश ने ड्रीम रन पूरा किया। 3.18 मिनट में चेन्नई के पहले बैच को आउट कर गुजरात ने 25-8 की लीड ले ली।

अब पिछले टर्न में पांव फिसलने के कारण सस्ते में निपटने वाले रामजी, मदन और विजय मैट पर आए। मदन जल्दी आउट हुए। फिर विजय का शिकार कर गुजरात ने लीड 21 की कर ली। इस बीच रामजी ने दो ड्रीम रन पूरे किए। यह टर्न 21-10 के स्कोर पर खत्म हुआ।

चेन्नई के अटैक ने 1.14 मिनट में गुजरात के तीन डिफेंडरों को आउट कर मैच में रोमांच ला दिया। स्कोर 16-29 हो चुका था और उसने पावरप्ले लेते हुए जीत के लिए अदद कोशिश शुरू की। चेन्नई ने एक्सप्रेस का रुप धारण किया और दो मिनट के भीतर दूसरे बैच को आउट कर स्कोर 22-29 कर दिया।

अब चेन्नई और जीत के बीच 3.42 मिनट और चार शिकार थे। 49 सेकेंड में तीसरे बैच से अभिजीत का शिकार कर चेन्नई ने फासला 5 का कर लिया और फिर अर्नव को भी बाहर कर फासला 3 का कर दिया लेकिन संकेत ड्रीम रन की ओर बढ़ रहे थे। उन्होंने दो ड्रीम रन पूरे कर गुजरात की जीत पक्की कर दी।

दूसरे सीजन के चैंपियन को 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार मिला जबकि उपविजेता को पुरस्कार के तौर पर 50 लाख रुपये मिले। इसी तरह तीसरा स्थान पानी वाली टीम को 30 लाख रुपये मिले।

उल्लेखनीय है कि इस रोमांचक फाइनल मैच का आनंद लेने के लिए श्री पिनाकी मिश्रा, जो कि पुरी के माननीय संसद सदस्य हैं, स्टेडियम में मौजूद रहे।

इससे पहले, तीसरे स्थान के लिये हुए मुक़ाबले में मेज़बान और पहले सीजन के विजेता ओडिशा जगरनट्ट्स ने तेलुगू योद्धाज को 32-24के अंतर से हराया। विजेता टीम के लिए निखिल बी ने अटैक करते हुए 6 अंक जुटाये। इस मैच में ओडिशा की टीम ने 6 बोनस अंक हासिल किए और यही उसकी जीत का कारण बना। पुरस्कार के तौर पर मेज़बान टीम को 30 लाख रुपये मिले।

App download animated image Get the free App now