Asian Games 2023 : शूटिंग से भारत के लिए आया एक और पदक, एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम सरबजोत और दिव्या ने दिलाया सिल्वर मेडल

हांगझाओ एशियन गेम्स में यह भारत का कुल 34वां और निशानेबाजी से आया 19वां मेडल है।
हांगझाओ एशियन गेम्स में यह भारत का कुल 34वां और निशानेबाजी से आया 19वां मेडल है।

भारत को हांगझाओ एशियन गेम्स में निशानेबाजों ने एक और पदक दिला दिया है। 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में सरबजोत सिंह और दिव्या सुब्बाराजू की जोड़ी ने दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल पाया। भारतीय जोड़ी फाइनल तक पहुंची थी जहां चीन के खिलाफ हुए गोल्ड मेडल मैच में 16-14 के अंतर से उन्हें हार का सामना कर रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। भारत का यह 19वें एशियन गेम्स में 13वां सिल्वर और कुल 34वां मेडल है।

मिक्स्ड एयर पिस्टल के क्वालिफिकेशन दौर में सरबजोत और दिव्या की जोड़ी पहले स्थान पर रही थी। भारतीय जोड़ी के कुल 577 अंक थे। दूसरे स्थान रही चीन की टीम के 576 अंक थे। टॉप दो टीमों के बीच गोल्ड मेडल मैच होना था। ऐसे में मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद थी। गोल्ड मेडल मैच के 10वें दौर तक भारतीय जोड़ी आगे थी, लेकिन चीन ने अगले तीन राउंड जीते और मैच का रुख पलट दिया और गोल्ड अपने नाम किया।

सरबजोत सिंह ने इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष टीम स्पर्धा में गोल्ड जीता था। खास बात यह है कि 30 सितंबर को ही सरबजोत का जन्मदिन भी होता है और उनके मेडल जीतने के बाद भारतीय दल ने उनका जन्मदिन भी मनाया। जबकि दिव्या सिल्वर जीतने वाली 10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम का हिस्सा थीं। 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम ईवेंट को पहली बार 2018 में हुए पिछले एशियाड में शामिल किया गया था और पिछली बार भारत को इस स्पर्धा में कोई पदक नहीं मिला था।

भारत को अभी तक चीन में हो रहे इन एशियाई खेलों में 8 गोल्ड, 13 सिल्वर, 13 ब्रॉन्ज समेत 34 पदक प्राप्त हुए हैं। इनमें से केवल निशानेबाजी से ही 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज समेत 19 मेडल आए हैं। निशानेबाजी में अब चार स्पर्धाएं और शेष हैं। इनमें ट्रैप के महिला और पुरुष एकल के साथ ही महिला और पुरुष टीम ईवेंट शामिल हैं। इनके मेडल मुकाबले 1 अक्टूबर को खेले जाएंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now