Australian Open : चौथे दौर में पहुंचे नोवाक जोकोविच, बने टूर्नामेंट में 100 मुकाबले खेलने वाले इतिहास के तीसरे खिलाड़ी

2024 Australian Open - Day 6
जोकोविच पहले पुरुष खिलाड़ी हैं जिन्होंने चारों ग्रैंड स्लैम में कम से कम 100 मुकाबले खेले हैं।

विश्व के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में पहुंच गए हैं। मेलबर्न के टेनिस पार्क में रॉड लेवर एरीना में हुए मुकाबले में गत विजेता और 10 बार के चैंपियन जोकोविच ने 30वीं सीड अर्जेंटीना के टॉमस मार्टिन एचेवरी को 6-3, 6-3, 7-6 से मात दी। टूर्नामेंट में इससे पहले हुए दोनों मुकाबले जोकोविच ने चार सेट में जीते थे। सर्बियाई खिलाड़ी के लिए यह मैच बेहद खास रहा।

ऑस्ट्रेलियन ओपन में यह उनका 100वां मैच था। इसके साथ ही वह रॉजर फेडरर (117 मैच) और सेरेना विलियम्स (105 मैच) के बाद इस ग्रैंड स्लैम में 100 मुकाबले खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

नोवाक जोकोविच इसके साथ ही चारों ग्रैंड स्लैम में कम से कम 100 मैच खेलने वाले ओपन ऐरा में पहले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं। जोकोविच ने जीत के बाद इंटर्व्यू में बताया कि 90 के दशक में सर्बिया में गृह युद्ध के चलते उनके परिवार ने कई परेशानियां झेलीं, लेकिन उनके माता-पिता ने टेनिस जैसे खेल में उन्हें जाने का मौका दिया जिसमें काफी आर्थिक भार झेलना होता है। जोकोविच ने अपने परिवार के साथ को ही 100 मुकाबले खेलने की उपलब्धि तक पहुंचने का कारण बताया।

जोकोविच की ऑस्ट्रेलियन ओपन में यह लगातार 31वीं जीत भी है। साल 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016 में विजेता रहने के बाद साल 2019 से जोकोविच लगातार यहां मैच जीतते आ रहे हैं। जोकोविच ने साल 2019, 2020, 2021, और 2023 में भी यहां खिताब जीता है। साल 2022 में कोविड वैक्सीनेशन नहीं लगवाने के कारण वह टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाए थे। अब 2024 में वह अपने रिकॉर्ड 25वें सिंगल्स ग्रैंड स्लैम और 11वें ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने की कोशिश में हैं। चौथे दौर में जोकोविच का सामना 20वीं सीड फ्रांस के एड्रियन मन्नारिनो से होगा जिन्होंने पौने पांच घंटे चले लंबे मैच में अमेरिका के बेन शेल्टन को मात दी।

App download animated image Get the free App now