सुमित नागल को यूएस ओपन सिंगल्‍स मेन ड्रॉ में मिली सीधी एंट्री, फेडरर के खिलाफ खेला था यादगार मैच

सुमित नागल
सुमित नागल

युवा भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को यूएस ओपन सिंगल्‍स मेन ड्रॉ में सीधी एंट्री मिल गई है। ऐसा इसलिए हुआ क्‍योंकि 31 अगस्‍त से शुरू होने वाले ग्रैंड स्‍लैम टूर्नामेंट से कई दिग्‍गज अपना नाम वापस ले चुके हैं। दुनिया में 127वें नंबर पर काबिज नागल 128 में सीधी एंट्री पाने वाले आखिरी खिलाड़ी रहे। यूएस ओपन टूर्नामेंट की वेबसाइट के मुताबिक इसे एटीपी रैंकिंग्‍स के हिसाब से किया गया। नागल इस साल यूएस ओपन की पुरुष प्रतियोगिता में नजर आने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी होंगे क्‍योंकि प्रजनेश गुणेश्‍वरण अपनी रैंकिंग के कारण जगह नहीं बना सके। प्रजनेश की रैंकिंग 132 है जबकि एंट्री 128 तक की रैंक वालों को मिली है।

फेडरर की आंखें खोली थी

पिछले साल सुमित नागल ने यहां अपना पहला ग्रैंड स्‍लैम मैच खेला था। उन्‍होंने क्‍वालीफाइंग के सभी राउंड मैच जीतते हुए महान रोजर फेडरर के खिलाफ ड्रीम मैच तय किया था। बहुप्रतीक्षित मैच में झज्‍जर के 22 साल के नागल ने पहले सेट में फेडरर की आंखें खोल दी थी। भारतीय खिलाड़ी ने पहले सेट में स्विस खिलाड़ी को हरा दिया था। इसके बाद महान फेडरर ने अपनी बादशाहत साबित करते हुए नागल को पटखनी दे डाली थी। इस मुकाबले में नागल को 6-4, 1-6, 2-6, 4-6 से शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी।

यूएस ओपन से दिग्‍गजों के नाम लेने की वजह अलग-अलग

तीन बार के यूएस ओपन चैंपियन और दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच के साथ रोजर फेडरर और स्‍पेन के राफेल नडाल ने टूर्नामेंट में हिस्‍सा नहीं लेने का फैसला किया है। जहां फेडरर घुटने की सर्जरी कराने के बाद इस साल सभी स्‍पर्धाओं से अपना नाम वापस लेने की घोषणा कर चुके हैं, वहीं नडाल ने कोरोना वायरस महामारी के चलते अपना नाम वापस लिया।

पूर्व चैंपियन स्‍टान वावरिंका, निक किर्गियोस, फेबियो फोगनिनी और गाएल मोनफिल्‍स अन्‍य शीर्ष खिलाड़ी हैं, जिनकी पुरुष फील्‍ड में कमी खलेगी। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च से पेशेवर टेनिस गतिविधियां ठप्‍प पड़ी हैं। इटली में इस सप्‍ताह पार्लेमो लेडिस ओपन के साथ खेल की दोबारा शुरूआत हो रही है।

यह भी पढ़ें - सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

App download animated image Get the free App now