3 दिग्गज WWE Superstars जिन्हें Roman Reigns से अभी भी बदला लेना है

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस के साथ जॉन सीना और सैथ रॉलिंस
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस के साथ जॉन सीना और सैथ रॉलिंस

Roman Reigns: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) बहुत बड़ा नाम हैं। उन्होंने पिछले कुछ सालों में जिस तरह से अपना नाम बनाया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। इस प्रयास में वह कई रेसलर्स के साथ मुकाबला करते हुए आए हैं, जिनके साथ उनकी कहानी अभी खत्म नहीं हुई है।रेसलमेनिया (WrestleMania XL) में रोमन रेंस बहुत व्यस्त रहने वाले हैं। ऐसे में कंपनी उन्हें किसी नई स्टोरी का हिस्सा तो नहीं बनाने वाली है।

यह बिल्कुल संभव है कि कंपनी सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद उनके लिए किसी ऐसी दुश्मनी की शुरुआत करें, जिसमें कोई पुराना विरोधी उनसे लड़ने और बदला लेने की इच्छा जताए। इस आर्टिकल में हम 3 दिग्गज सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं, जो रोमन रेंस से बदला लेना चाहेंगे।

3- WWE दिग्गज जॉन सीना को रोमन रेंस से बदला लेना है

जॉन सीना ने WWE में कम से कम दो दशकों तक फैंस के दिलों पर राज किया है। वह अब बेहद कम समय के लिए रेसलिंग करते हैं लेकिन उस दौरान भी उन्होंने कई अच्छी स्टोरी फैंस को दी हैं। इनमें से एक स्टोरीलाइन रोमन रेंस के साथ भी है। यह दोनों कई बार आमने-सामने आए हैं लेकिन फिर भी जॉन का मानना है कि रोमन रेंस के साथ उनकी स्टोरी कभी खत्म नहीं होगी। आपको याद होगा कि जॉन पिछले साल जब WWE का हिस्सा बने थे, तो उनकी स्टोरीलाइन ब्लडलाइन के साथ चल रही थी।

रोमन रेंस इस ग्रुप के लीडर हैं। यह बात और है कि जॉन सीना का आखिरी मैच Crown Jewel में सोलो सिकोआ के साथ हुआ था, जिसमें उन्हें हार मिली थी। ऐसे में जब भी जॉन वापस आते हैं, तो उनके पास पहले से ही स्टोरी तैयार होगी और वह इसका फायदा उठाकर रोमन रेंस से बदला ले सकते हैं।

2- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं। वह कभी रोमन रेंस के साथ द शील्ड का हिस्सा होते थे और दूसरे को अपना भाई मानते थे। रॉलिंस को वैसे भी रेंस पर बढ़त प्राप्त है, क्योंकि 2022 में हुए Royal Rumble के दौरान सैथ को रेंस पर जीत मिली थी। यहां एक बात हैरान कर सकती है कि इस मैच में रेंस को मैच से डिसक्वालीफाई कर दिया गया था। ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि रोमन ने रॉलिंस पर रिंग के किनारे अटैक करना बंद नहीं किया था।

अगर रॉलिंस WrestleMania XL में अपना टैग टीम मैच जीत जाते हैं, तो वो स्टोरी को पूरा कर सकते हैं। वैसे भी रॉलिंस 2022 में अपने ऊपर हुए अटैक का बदला तो लेना ही चाहेंगे और कंपनी इन दोनों के बीच में मैच से जुड़ी हुई स्टोरी दिखाकर सभी का ध्यान खींच सकती है।

1- WWE सुपरस्टार फिन बैलर

फिन बैलर को 2021 में हुए Extreme Rules मैच के दौरान जिस तरह से हार का सामना करना पड़ा था, उसके बाद उन्हें अपनी स्टोरी को खत्म करने का मौका मिलना बेहद जरूरी है। फिन रिंग की टॉप रोप से रोमन रेंस पर अपना फिनिशिंग मूव हिट करने वाले थे कि तभी रोप अपने आप टूटकर गिर गई थी। यह काफी हैरान करने वाला पल था, जिसे फिन आज भी नहीं भुला पाए होंगे। अब तो वह टैग टीम चैंपियन भी हैं और उनके पास रोमन रेंस की तरह एक ग्रुप है।

ऐसे में वह रेंस के खिलाफ अपनी स्टोरी को खत्म करने की इच्छा जाहिर कर सकते हैं। वह चाहे तो WrestleMania XL के बाद इस स्टोरी को शुरू कर सकते हैं। उन्हें अब तक निराशा ही हाथ लगी है क्योंकि वह WWE के पहले यूनिवर्सल चैंपियन थे लेकिन महज 24 घंटे में ही उन्हें टाइटल को छोड़ना पड़ा था, क्योंकि वह SummerSlam 2016 में रॉलिंस के खिलाफ मैच लड़ते समय चोटिल हो गए थे।

Quick Links