WWE दिग्गज John Cena की शर्मनाक स्ट्रीक जारी, पूर्व चैंपियन ने रिंग में चारों खाने चित करते हुए रचा इतिहास

solo sikoa defeat john cena
जॉन सीना की WWE Crown Jewel में हुई बड़ी हार

John Cena: जॉन सीना (John Cena) WWE में वापसी के बाद से ही द ब्लडलाइन (The Bloodline) के बड़े दुश्मन बने हुए थे। उसी का नतीजा रहा कि क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) में उनका सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के साथ मैच बुक किया गया। इस धमाकेदार मुकाबले को जीतकर सोलो सिकोआ ने द ब्लडलाइन की लिगेसी को आगे बढ़ाया है।

मैच की शुरुआत में जॉन सीना ने तकनीकी तौर पर बढ़त हासिल करने की कोशिश की, लेकिन कुछ देर बाद ही द ब्लडलाइन मेंबर ने मैच को डॉमिनेट करना शुरू कर दिया था। जॉन वापसी के अथक प्रयास कर रहे थे, लेकिन सिकोआ की ताकत उनपर हावी होती जा रही थी। सिकोआ ने कई बार पिन का प्रयास किया, लेकिन 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन हार स्वीकारने को तैयार नहीं थे।

इस बीच जॉन ने अचानक वापसी करते हुए सिकोआ को चौंका दिया था। ये भी गौर करने वाली बात रही कि द चैम्प ने कई बार एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाने की कोशिश की, लेकिन सफलता उनसे कोसों दूर नज़र आ रही थी। सिकोआ ने यहां तक कि STF सबमिशन मूव के खिलाफ भी हार नहीं मानी थी।

मैच का अंत तब हुआ जब सोलो सिकोआ ने जॉन को समोअन स्पाइक लगाने के बाद एकसाथ कई पंच लगाए। जॉन इस तरह के खतरनाक अटैक के बाद रिंग में बेसुध पड़े नज़र आए और सिकोआ ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज कर द ब्लडलाइन की लिगेसी को आगे बढ़ाने का काम किया है और इसके साथ जॉन अपनी एक शर्मनाम स्ट्रीक को तोड़ने में असफल रहे हैं।

WWE में जारी रहेगी John Cena की दुर्भाग्यपूर्ण लूजिंग स्ट्रीक

SmackDown के एक हालिया एपिसोड में John Cena ने एक खास तथ्य का जिक्र करते हुए बताया था कि उन्होंने पिछले 2000 दिनों दिनों से भी ज्यादा समय से कोई सिंगल्स मैच नहीं जीता है। उनकी वन-ऑन-वन मैच में आखिरी जीत 2018 Greatest Royal Rumble में आई थी, जहां उन्होंने ट्रिपल एच को हराया था।

कई रिपोर्ट्स के अनुसार ये फिलहाल के लिए जॉन सीना का आखिरी मुकाबला साबित हो सकता है, इसलिए अभी उनकी सिंगल्स मैचों में शर्मनाक स्ट्रीक जारी रहने वाली है। वहीं भविष्य में देखना दिलचस्प होगा कि द चैम्प इस स्ट्रीक को तोड़ने के लिए वापस आते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now