John Cena: जॉन सीना (John Cena) ने सितंबर महीने की शुरुआत में हुए स्मैकडाउन (SmackDown) में WWE में वापसी की थी, जिसके बाद उनकी द ब्लडलाइन (The Bloodline) के साथ दुश्मनी बड़े आकर्षण का केंद्र बनी रही है। अब द चैम्प के अगले अपीयरेंस के शेड्यूल को लेकर बुरी खबर सामने आई है।आपको याद दिला दें कि हॉलीवुड में इस समय SAG-AFTRA हड़ताल चल रही है और कहा गया था कि इसी हड़ताल के कारण John Cena WWE में काम करने के लिए वापस आ पाए हैं। अब Fightful Select ने रिपोर्ट करते हुए बताया है कि उन्होंने जॉन सीना के फ्यूचर शेड्यूल को लेकर कंपनी के साथ संपर्क साधने की कोशिश की थी, लेकिन उनकी ओर से कुछ जवाब ना मिलना बड़ी चिंता का विषय है। View this post on Instagram Instagram Postऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे जॉन सीना के WWE टीवी पर अपीयरेंस को लेकर फिलहाल संशय की स्थिति बनी हुई है। खैर इस दौरान उन्होंने Fastlane 2023 में एलए नाइट के साथ टीम बनाकर सोलो सिकोआ और जिमी उसो की टीम को मात दी थी। वहीं अब संभावनाएं हैं कि Crown Jewel में द चैम्प की भिड़ंत सिंगल्स मैच में सिकोआ से हो सकती है।WWE दिग्गज John Cena ने फैंस को भेजा दिल छू लेने वाला संदेश View this post on Instagram Instagram PostJohn Cena ने पिछले हफ्ते SmackDown में अपनी 2000 से ज्यादा दिनों से कोई सिंगल्स मैच ना जीतने की दुर्भाग्यपूर्ण स्ट्रीक का जिक्र किया था। उनके इस सैगमेंट में द ब्लडलाइन मेंबर सोलो सिकोआ का इंटरफेरेंस देखने को मिला था, जहां दोनों की लड़ाई हुई थी और द चैम्प ने सिकोआ को एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाकर फैंस का दिल जीता था।ऐसा कहा जा रहा है कि जॉन इस हफ्ते SmackDown में आखिरी अपीयरेंस देने वाले हैं, जिससे पूर्व उन्होंने फैंस के लिए दिल छू लेने वाला संदेश दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर संदेश देते हुए लिखा:"आप, मैं और हम। SmackDown के शानदार क्राउड और WWE यूनिवर्स का बहुत धन्यवाद कि मुझे आप सबके साथ समय बिताने का अवसर मिला। आपके साथ अच्छी और बुरी सभी यादों का मैं आभार जाताना चाहता हूं।"चूंकि Crown Jewel 2023 में उनका सोलो सिकोआ के साथ मैच होने की उम्मीद की जा रही है, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि जॉन सीना अपने आखिरी SmackDown अपीयरेंस में क्या बड़ी घोषणा या ऐलान करते हैं।