WWE के 4 बड़े फेस रैसलर्स जो एक समय पर विलन थे

Enter caption

प्रोफेशनल रैसलिंग फेस और बेबी फेस रैसलर से मिलकर बनी है। दोनों तरह के रैसलर एक दूसरे की तरह जरूरी होते हैं। WWE के पास काफी सारे टैलेंटेड रैसलर्स हैं और इस कारण यह कंपनी बाकि रैसलिंग प्रमोशन से बड़ी है।

एक समय पर सिर्फ बेबीफेस रैसलर्स को क्राउड की तरफ से अच्छा रिएक्शन देखने को मिलता था जबकि हील रैसलर्स को फैंस की नफरत झेलनी पड़ती थी।

आज के समय में यह बदल चुका है फैंस उस सुपरस्टार को बू करते हैं जिन्हें वह पसंद नहीं करते और चीयर उन्हें करते हैं जिन्हें वह पसंद करते हैं। इस साल भी काफी सारे हील और फेस टर्न्स हुए और उनमें से कुछ चौंकाने वाले थे। कुछ फेस रैसलर्स अब हील बन चुके हैं तो वहीं कुछ हील रैसलर्स अब हील बन चुके हैं।

आइए जाने ऐसे 4 मशहूर बेबी फेस रैसलर्स के बारे में जो एक समय पर हील रह चुके हैं।

#4 जॉन सीना

John Cena

काफी सारे फैंस इन्हें एक हील के तौर पर देखना चाहते हैं लेकिन कंपनी इन्हें एक हील नहीं बना रही है। इस समय जॉन सीना WWE से ज्यादा अपने हॉलीवुड करियर पर ध्यान दे रहे हैं और ऐसे में वह ज्यादा समय तक रैसलिंग नहीं कर पा रहे हैं।

हालांकि, अगर आप लोग उनके बड़े फैन हैं तो आप लोग इस बात को जानते होंगे कि एक समय पर जॉन सीना भी एक हील रैसलर हुआ करते थे।

वह पहले डॉक्टर ऑफ़ ठगनोमिक्स का किरदार निभाया करते थे जिसमें वह अपने रैप के जरिये अपने विरोधी का मज़ाक उड़ाते थे। हालांकि, फैंस इस किरदार को पसंद करने लगे और नफरत की जगह इन्हें चियर्स मिलने लगा। कंपनी ने इस बात को समझते हुए उन्हें एक फेस रैसलर बना दिया। उसके बाद वह कंपनी के सबसे बड़े फेस रैसलर भी बने और आज उन्हें पूरी दुनिया जानती है।

WWE की सभी अहम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

#3 रुसेव

Rusev

रुसेव कंपनी के मशहूर रैसलर्स में से एक हैं। फैंस इनके रुसेव डे गिमिक को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। एक समय पर वह इतने मशहूर हो चुके थे कि पूरे एरीना में सिर्फ उनके नाम की चैंट्स सुनाई देती थी।

हालांकि, उस वक़्त वह एक हील रैसलर थे और उन्हें एक फेस बनाने में कंपनी ने काफी देर कर दी थी। कुछ महीनों पहले एडन इंग्लिश ने उनको धोखा देते हुए अपना हील टर्न किया और इसके बाद रुसेव ने उनसे दुश्मनी की। यह रुसेव की पहली ऐसी दुश्मनी थी जिसमें वह एक फेस रैसलर थे। रुसेव और एडन की दुश्मनी कुछ हफ्तों पहले स्मैकडाउन लाइव में खत्म हो चुकी है।

हालांकि, इनके फेस टर्न के बाद भी कंपनी इन्हें ज्यादा अच्छे से बुक नहीं कर रही। कुछ हफ्तों पहले इन्होंने शिंस्के नाकामुरा खिलाफ क्राउन ज्वेल में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ा था लेकिन इस मुकाबले के लिए किसी भी तरह का बिल्ड अप नहीं किया गया था। इससे पता लगता है कि कंपनी इन्हें किस तरह से बुक करती है।

#2 डेनियल ब्रायन

Daniel Bryan

डेनियल WWE के सबसे मशहूर बेबी फेस सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं। हालांकि, वो भी उन रैसलर्स में से एक हैं जो एक समय पर हील रह चुके हैं। साल 2011 में इन्होंने अपने दोस्त और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन द बिग शो पर अपने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया था।

इसके बाद वह कंपनी के बड़े हील रैसलर्स में से भी एक बने और इन सभी के दौरान वह फैंस के पसंदीदा रैसलर्स में से भी एक बने। इन सभी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इन्हें एक फेस रैसलर बना दिया और उसके बाद इनका करियर और भी ज्यादा अच्छा बन गया।

हालांकि, उसके बाद ब्रायन को गंभीर चोट लगी और उन्हें रिटायरमेंट लेना पड़ा। इस साल इन्होंने रिंग के अंदर अपनी वापसी की और फैंस इस बात से काफी खुश हैं। फ़िलहाल,इनकी बुकिंग भी ठीक तरह से नहीं हो रही है लेकिन आने वाले कुछ समय में चीज़ें अच्छी हो सकती है।

#1 सैथ रॉलिंस

Seth Rollins

रोमन रेंस के जाने के बाद रॉलिंस ही मंडे नाइट रॉ के सबसे बड़े बेबीफेस रैसलर बचे हुए हैं। रॉलिंस द शील्ड का भी हिस्सा रह चुके हैं जिसे इन्होंने साल 2014 के दौरान तोड़ा भी था।

इन्होंने अपने शील्ड भाइयों को धोखा दिया और इससे इनका करियर काफी अच्छा बन गया था। एक समय पर वह कंपनी के सबसे बड़े फेस रैसलर थे और सही मौका देखकर कंपनी ने इन्हें एक फेस रैसलर भी बना दिया था। उसके बाद से ही इन्होंने अपने शानदार काम से सभी को प्रभावित किया है और इसके वह फैंस से पसंदीदा रैसलर्स में से भी एक बने हुए हैं।

साल 2018 इनके लिए काफी अच्छा रहा है और अब देखना होगा कि आगे इन्हें किस तरह से बुक किया जाता है। हाल ही में एम्ब्रोज़ ने इनके खिलाफ अपना हील टर्न किया है और अब इनकी दुश्मनी रॉ को अच्छा बनाए हुए है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now