4 WWE Superstars जो Cody Rhodes को उनकी पहली हार दे सकते हैं

कोडी रोड्स और अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
कोडी रोड्स और अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) के जरिए कंपनी में वापसी की थी। कोडी रोड्स वापसी के बाद से ही सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के साथ फिउड में हैं और इस फिउड के दौरान कोडी रोड्स कई दूसरे सुपरस्टार्स का सामना करते हुए भी दिखाई दे चुके हैं। हालांकि, वापसी के बाद से ही अभी तक कोई भी सुपरस्टार कोडी रोड्स को हरा नहीं पाया है।

यह चीज़ दर्शाती है कि कोडी रोड्स को कितनी स्ट्रॉन्ग बुकिंग दी जा रही है और उन्होंने वर्तमान समय में WWE में अनडिफिटेड स्ट्रीक कायम कर ली है। इसी के साथ यह सवाल खड़ा होता है कि रोड्स को मेन रोस्टर में कौन सा सुपरस्टार पहली हार देने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि कोडी रोड्स को WWE में उनकी पहली हार दे सकते हैं।

4- सैथ रॉलिंस WWE में कोडी रोड्स को पहली हार दे सकते हैं

कोडी रोड्स WWE में वापसी के बाद से ही सैथ रॉलिंस को दो बार हरा चुके हैं। हालांकि, अभी भी इन दोनों सुपरस्टार्स का फिउड जारी है और बता दें, इस हफ्ते Raw में सैथ रॉलिंस के दखल की वजह से कोडी रोड्स यूएस चैंपियन नहीं बन पाए थे। यही नहीं, इसके बाद सैथ ने कोडी पर जबरदस्त हमला कर दिया था।

ऐसा लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Hell in a Cell इवेंट में तीसरा मैच देखने को मिल सकता है। देखा जाए तो WWE शायद ही सैथ को कोडी के खिलाफ लगातार तीसरे हार के लिए बुक करेगी। यही कारण है कि अगर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच तीसरा मैच होता है तो इस मैच के जरिए सैथ WWE में कोडी को पहली हार दे सकते हैं।

3- WWE सुपरस्टार ओमोस

ओमोस को WWE में टॉप सुपरस्टार के रूप में बिल्ड किया जा रहा है। यही कारण है कि ओमोस को ना केवल बॉबी लैश्ले के साथ फिउड में शामिल किया गया बल्कि MVP को भी उनका मैनेजर बना दिया गया। चूंकि, ओमोस और कोडी रोड्स दोनों ही वर्तमान समय में रेड ब्रांड का हिस्सा हैं इसलिए आने वाले समय में इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना हो सकता हैै।

बता दें, WWE में ओमोस को हराने में अभी तक बॉबी लैश्ले को ही सफलता मिल पाई है। देखा जाए तो बॉबी लैश्ले की तुलना में कोडी रोड्स उतने ताकतवर नहीं है। यही कारण है कि अगर कोडी रोड्स का ओमोस के खिलाफ मैच होता है तो ओमोस इस मैच में कोडी रोड्स को डोमिनेट करते हुए उन्हें वापसी के बाद पहली हार दे सकते हैं।

2- WWE सुपरस्टार ऐज

WWE Raw सुपरस्टार ऐज ने जजमेंट डे नाम का फैक्शन तैयार कर लिया है और इस फैक्शन के अस्तित्व में आने के बाद से ही वो पहले से भी ज्यादा खतरनाक हो गए हैं। चूंकि, ऐज वर्तमान समय में हील टर्न ले चुके हैं इसलिए उनका आने वाले समय में कोडी रोड्स के खिलाफ फिउड देखने को मिल सकता है।

अगर इस फिउड की शुरुआत होती है तो यह फिउड फैंस को काफी पसंद आ सकता है। यही नहीं, ऐज इस फिउड के दौरान कोडी रोड्स को वापसी के बाद पहली हार दे सकते हैं। संभव है कि ऐज इस मैच में अपने साथियों की मदद से कोडी रोड्स को हरा सकते हैं।

1- अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

कोडी रोड्स WWE में वापसी के बाद वर्ल्ड चैंपियन बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। कोडी रोड्स को मिल रही स्ट्रॉन्ग बुकिंग की वजह से ऐसा लग रहा है कि उन्हें अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के भविष्य के चैलेंजर के रूप में बिल्ड किया जा रहा है और किसी बड़े इवेंट में इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच बुक किया जा सकता है।

अगर ऐसा है तो रोमन रेंस के खिलाफ मैच होने से पहले तक कंपनी कोडी रोड्स को शायद ही हार के लिए बुक करेगी। हालांकि, रोमन रेंस ने वर्तमान रन के दौरान कई बड़े सुपरस्टार्स को हराया है। यही कारण है कि अगर भविष्य में कोडी रोड्स का रोमन रेंस के साथ मैच होता है तो इस बात की संभावना ज्यादा है कि रोमन इस मैच में कोडी रोड्स को हराने में कामयाब रहेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now