4 बड़े WWE Superstars जिन्हें Survivor Series WarGames का हिस्सा बनाना चाहिए था 

कुछ बड़े WWE Superstars Survivor Series WarGames का हिस्सा नहीं होंगे
कुछ बड़े WWE Superstars Survivor Series WarGames का हिस्सा नहीं होंगे

Survivor Series WarGames: WWE की तरफ से सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) का बिल्ड-अप समाप्त हो चुका है। अब इस इवेंट के आयोजन में 24 घंटे से भी कम समय रह गया है। बता दें, इस साल Survivor Series WarGames के लिए केवल 5 मैचों का ऐलान किया गया है।

अगर Survivor Series WarGames की बात की जाए तो इस इवेंट में रोमन रेंस, ड्रू मैकइंटायर, शेमस जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेने जा रहे हैं। हालांकि, अभी भी कई ऐसे बड़े सुपरस्टार्स हैं जिन्हें इस इवेंट के मैच कार्ड में जगह नहीं दी गई है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें Survivor Series WarGames का हिस्सा बनाना चाहिए था।

4- WWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन को Survivor Series WarGames का हिस्सा बनाना चाहिए था

लिव मॉर्गन साल 2022 में WWE में बड़ी विमेंस स्टार बनकर उभरी हैं। बता दें, Extreme Rules 2022 के बाद लिव मॉर्गन ने हील टर्न ले लिया था और इसके बाद से ही उनका खतरनाक रूप देखने को मिल रहा है। ऐसा लग रहा था कि लिव मॉर्गन को इस नए रूप में Survivor Series WarGames में मैच लड़ने का मौका मिल सकता है।

हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला और लिव इस इवेंट के मैच कार्ड का हिस्सा नहीं हैं। देखा जाए तो यह कंपनी द्वारा लिया गया गलत फैसला है। ऐसा लग रहा है कि लिव मॉर्गन को हील टर्न कराने के बावजूद भी कंपनी के पास उनके लिए कोई खास प्लान नहीं हैं।

3- WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस

कैरियन क्रॉस एक और ऐसे बड़े सुपरस्टार हैं जिन्हें इस साल Survivor Series WarGames का हिस्सा नहीं बनाया गया है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि वो इस वक्त किसी बड़े सुपरस्टार के साथ फिउड का हिस्सा नहीं हैं। क्रॉस कुछ वक्त पहले तक ड्रू मैकइंटायर के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा थे लेकिन Crown Jewel में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी समाप्त हो गई थी।

बता दें, कैरियन क्रॉस ने WWE में वापसी के बाद रोमन रेंस के साथ फिउड शुरू करने के संकेत दिए थे। हालांकि, अभी तक इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच स्टोरीलाइन की शुरूआत नहीं हो पाई है। इसके बजाए कैरियन क्रॉस हाल ही के समय में मैडकैप मॉस के साथ फिउड करते हुए दिखाई दिए हैं।

2- WWE आईसी चैंपियन गुंथर

गुंथर इस वक्त SmackDown में आईसी चैंपियन बने हुए हैं। WWE के पास Survivor Series WarGames में गुंथर का आईसी चैंपियनशिप मैच बुक करने का ऑप्शन था और गुंथर एक बार फिर बेहतरीन मैच देकर इस इवेंट का रोमांच बढ़ाने में मदद कर सकते थे। हालांकि, WWE ने Survivor Series WarGames में गुंथर का चैंपियनशिप मैच नहीं कराने का फैसला किया है।

बता दें, मौजूदा समय में WWE में वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जारी है और इस टूर्नामेंट के विजेता को गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच मिलेगा। अगर इस टूर्नामेंट को थोड़ा पहले शुरू किया जाता तो कंपनी के पास Survivor Series WarGames में इस टूर्नामेंट के विजेता का गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच कराने का मौका होता।

1- WWE सुपरस्टार ब्रे वायट

जब WWE में ब्रे वायट के एलए नाइट के साथ फिउड की शुरूआत हुई थी तो ऐसा लगा था कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Survivor Series WarGames में मैच बुक किया जा सकता है। अधिकतर फैंस भी इस इवेंट में ब्रे वायट का मैच होते हुए देखना चाहते थे। हालांकि, WWE ने इस इवेंट में ब्रे वायट vs एलए नाइट मैच बुक नहीं करने का फैसला किया।

इसका मतलब यह है कि फैंस को अभी ब्रे वायट का मैच देखने के लिए इंतजार करना होगा। यह देखना रोचक होगा कि ब्रे वायट का वापसी के बाद पहला मैच SmackDown के किसी साधारण एपिसोड में देखने को मिलेगा या फिर उनका पहला मैच अगले इवेंट Royal Rumble में ही देखने को मिलेगा। देखा जाए तो Royal Rumble के आयोजन में अभी काफी समय है। इतने लंबे समय तक फैंस को इंतजार कराना सही नहीं रहेगा और Survivor Series WarGames में ब्रे वायट का मैच कराना सही रहता।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now