4 WWE टैग टीम्स जो भविष्य में The Usos के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत कर सकते हैं 

  भारतीय WWE सुपरस्टार्स वीर महान & सांगा और द ब्लडलाइन
भारतीय WWE सुपरस्टार्स वीर महान & सांगा और द ब्लडलाइन

The Usos: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाइयों द उसोज (The Usos) ने इस वक्त अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस के रूप में मेंस टैग टीम डिवीजन पर अपना दबदबा बना रखा है। द उसोज ने अपने मौजूदा टाइटल रन के दौरान कई बड़ी टीम्स को हराया है और उन्होंने हाल ही में सबसे ज्यादा समय तक टैग टीम चैंपियंस बने रहने का रिकॉर्ड बनाया।

द उसोज का टाइटल रन अभी खत्म होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है और सभी यह जानना चाहते हैं कि WWE की कौन सी टीम उनके टाइटल रन का खत्म करने वाली है। WWE में कई ऐसी टीमें हैं जिन्हें अगर मौका मिले तो वो द उसोज के टाइटल रन का अंत कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 WWE टैग टीम्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि द उसोज के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत कर सकते हैं।

4- रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल WWE में द उसोज के टाइटल रन का अंत कर सकते हैं

द उसोज WWE में रोमन रेंस की मदद से RK-Bro (रैंडी ऑर्टन & मैट रिडल) को हराकर ही अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस बने थे। रैंडी ऑर्टन इस मैच के बाद चोटिल होने की वजह से लंबे समय के लिए बाहर हो गए थे और उन्हें अभी द उसोज से बदला लेना अभी बाकी है। यही कारण है कि रैंडी ऑर्टन वापसी के बाद एक बार फिर मैट रिडल के साथ टीम बना सकते हैं।

इसके बाद ये दोनों सुपरस्टार्स WWE में द उसोज के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच की मांग कर सकते हैं। अगर यह मैच बुक होता है तो संभव है कि इस बार रैंडी ऑर्टन & मैट रिडल की टीम द उसोज को हराते हुए अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस के रूप में उनके ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत कर सकती है।

3- लोगन पॉल & जेक पॉल

लोगन पॉल ने WWE Crown Jewel में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का सामना किया था। इस मैच में लोगन की मदद करने के लिए जेक पॉल रिंगसाइड पर आ गए थे। हालांकि, लोगन यह मैच हार गए थे और संभव है कि वापसी के बाद वो अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए जा सकते हैं।

बता दें, लोगन पॉल खुद अपने भाई जेक पॉल के WWE जॉइन करने के संकेत दे चुके हैं। यही कारण है कि इस बात की संभावना है कि पॉल ब्रदर्स भविष्य में द उसोज को अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे सकते हैं। देखा जाए तो लोगन पॉल तगड़े फाइटर हैं और जेक पॉल भी अनडिफिटेड बॉक्सर हैं। यही कारण है कि अगर पॉल ब्रदर्स को मौका मिलता है तो वो द उसोज को हराकर उनके टाइटल रन का अंत कर सकते हैं।

2- WWE सुपरस्टार्स केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन

सैमी ज़ेन इस वक्त WWE में द उसोज के साथ द ब्लडलाइन का हिस्सा हैं। हालांकि, अतीत में कई बार ऐसे संकेत दिए जा चुके हैं कि सैमी ज़ेन द ब्लडलाइन छोड़कर केविन ओवेंस को जॉइन कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो संभव है कि सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस टीम बनाने के बाद अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस द उसोज के खिलाफ टाइटल फिउड का हिस्सा बन सकते हैं।

देखा जाए तो सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस दोनों ही बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं। यही कारण है कि सैमी ज़ेन & केविन ओवेंस अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में मौका मिलने की स्थिति में द उसोज को हराते हुए नए चैंपियंस बन सकते हैं।

1- भारतीय WWE सुपरस्टार्स वीर महान & सौरव गुर्जर

भारतीय सुपरस्टार्स वीर महान & सांगा उर्फ सौरव गुर्जर इस वक्त NXT में इंडस शेर टैग टीम के रूप में काम कर रहे हैं। इंडस शेर को अभी तक ताकतवर टीम के रूप में बुक किया गया है और ऐसा लग रहा है कि कंपनी के पास इस टीम के लिए बड़े प्लान मौजूद हैं। बता दें, इस टीम ने काफी कम समय में ही काफी प्रभावित किया है।

यही कारण है कि आने वाले समय में इंडस शेर को मेन रोस्टर का हिस्सा बनाया जा सकता है। संभव है कि इंडस शेर मेन रोस्टर में आने के बाद द उसोज के दुश्मन बन सकते हैं। देखा जाए तो द उसोज ताकत के मामले में इंडस शेर के सामने बिल्कुल भी टिक नहीं पाते हैं, इसलिए इंडस शेर मैच होने की स्थिति में द उसोज को हराकर नए अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस बन सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now