WWE SmackDown: 5 बड़ी बातें जो इस हफ्ते स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई

wwe smackdown subtly
WWE ने SmackDown के जरिए कई बातें इशारों-इशारों में बताई

SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते की शुरुआत द ब्लडलाइन (The Bloodline) की एंट्री से हुई। उसके बाद एक फैटल-5-वे मैच लड़ा गया, जिसके विजेता को आईसी टाइटल शॉट मिलने वाला था, लेकिन मुकाबले का अंत बेहद अनोखे तरीके से हुआ। शो में द जजमेंट डे (The Judgement Day, वाइकिंग रेडर्स (Viking Raiders) और शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) की बड़ी जीत देखने को मिली।

इसके अलावा एक दिग्गज को हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने का ऐलान किया गया है। वहीं मेन इवेंट में द उसोज़ का सैगमेंट हुआ, जिसमें जबरदस्त ब्रॉल भी देखा गया। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

#)क्या WWE SmackDown में Rey Mysterio के रिटायर होने के संकेत मिले?

रे मिस्टीरियो इस समय WWE रोस्टर में काम कर रहे सबसे उम्रदराज रेसलर्स में से एक हैं और इस समय अपने बेटे, डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा बने हुए हैं। हालांकि अभी तक उनके मैच का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद काफी ज्यादा है कि डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो, WrestleMania 39 में एक-दूसरे से भिड़ सकते हैं।

SmackDown में एक तरफ बाप-बेटे की स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया, वहीं शो के दौरान रे मिस्टीरियो को WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने का ऐलान किया गया है, जिसके वो हकदार भी हैं। इस घोषणा से उम्मीद बहुत बढ़ गई है कि मेनिया में डॉमिनिक अपने पिता को रिटायर कर सकते हैं।

#)ड्रू मैकइंटायर और शेमस सबसे बड़े दुश्मन बनने वाले हैं?

कुछ हफ्तों पहले तक ड्रू मैकइंटायर और शेमस एक टीम के रूप में अपनी विरोधी टीमों को धूल चटाते आ रहे थे, लेकिन अब धीरे-धीरे उनके बीच दुश्मनी बढ़ती जा रही है। खासतौर पर WWE आईसी टाइटल शॉट पाने की होड़ ने उनके बीच दूरियां पैदा कर दी हैं।

SmackDown में आईसी टाइटल शॉट पाने के लिए हुए फैटल-5-वे मैच में शेमस और मैकइंटायर ने क्रमशः ज़ेवियर वुड्स और एलए नाइट को एक ही समय पर पिन किया, इसलिए रेफरी ने दोनों सुपरस्टार्स को विजेता घोषित किया। इससे दोनों पूर्व दोस्तों ने एक-दूसरे को कन्फ्रंट भी किया। हालांकि अभी तक आईसी चैंपियन गुंथर को मेनिया के लिए अपना चैलेंजर नहीं मिला है, लेकिन शेमस और मैकइंटायर की दुश्मनी लंबे समय तक जारी रहने के संकेत जरूर मिले हैं।

#)ब्रॉन स्ट्रोमैन का फ्यूचर क्या है?

WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पिछले साल वापसी की थी और शुरुआत में उन्हें एक मॉन्स्टर रेसलर के रूप में हाइप किया गया था, लेकिन अब कुछ महीनों बाद वो अपना पूरा मोमेंटम खो चुके हैं। पिछले कुछ हफ्तों से उन्हें रिकोशे के साथ टीम बनाकर काम करते देखा गया है, जो क्राउड से अच्छा रिस्पॉन्स पाने में नाकाम रही है।

SmackDown में इस हफ्ते स्ट्रोमैन और रिकोशे की टीम को वाइकिंग रेडर्स के खिलाफ आसान हार का शिकार बनना पड़ा। ये भी चौंकाने वाली बात है कि स्ट्रोमैन को लगातार हार झेलनी पड़ रही हैं, जिससे सवाल उठने लगे हैं कि क्या WWE में उनका भविष्य सुरक्षित नहीं है।

#)क्या रिया रिप्ली चैंपियन बनने वाली हैं?

2023 विमेंस Royal Rumble मैच में जीत दर्ज करने के बाद रिया रिप्ली ने WrestleMania 39 में शार्लेट फ्लेयर को SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का फैसला लिया था। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि रिप्ली को इस साल अभी तक बहुत मजबूत दिखाया गया है।

वहीं ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते शार्लेट का शॉट्जी से सिंगल्स मैच हुआ, जिसमें उन्होंने सबमिशन से जीत दर्ज की। मैच के बाद रिया रिप्ली ने बाहर आकर द क्वीन को चेतावनी दी और दोनों ने एक-दूसरे पर तंज़ भी कसे। इस प्रोमो की खास बात ये रही कि शार्लेट ने भी अपनी चैलेंजर को मजबूत दिखाने का प्रयास किया, जो दर्शाता है कि इस बार रिप्ली को WrestleMania मोमेंट मिलने की संभावनाएं बहुत अधिक हैं।

#)क्या भविष्य में सैमी ज़ेन और कोडी रोड्स का मैच होगा?

सेमी ज़ेन और कोडी रोड्स, दोनों इस समय द ब्लडलाइन के खिलाफ खड़े हैं, इसलिए उन्हें कई मौकों पर साथ काम करते हुए दिखाया जा रहा है। हालांकि ज़ेन को अभी मेनिया में मैच नहीं मिला है, लेकिन कोडी इस समय रोमन रेंस को चैलेंज करने की तैयारी कर रहे हैं।

आपको याद दिला दें कि Raw के हालिया एपिसोड में कोडी ने ज़ेन को ब्लडलाइन के अटैक से बचाया था, वहीं SmackDown में इस हफ्ते ज़ेन ने एंट्री लेकर द अमेरिकन नाइटमेयर का साथ दिया। उन्हें इस समय साथियों के रूप में दिखाया जा रहा है, लेकिन कोडी ने हाल ही में कहा था कि वो भविष्य में ज़ेन का सामना करना चाहते हैं। WWE में दोस्ती को दुश्मनी में बदलने में समय नहीं लगता और मेनिया के तुरंत बाद यही स्थिति ज़ेन और कोडी के बीच उत्पन्न हो सकती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now