5 WWE Raw सुपरस्टार्स जिनके साथ ऐज का अभी तक मैच नहीं हो पाया है 

WWE में ऐज को अभी कई सुपरस्टार्स का सामना करना बाकी है
WWE में ऐज को अभी कई सुपरस्टार्स का सामना करना बाकी है

WWE सुपरस्टार ऐज (Edge) को इस साल हुए ड्राफ्ट में Raw का हिस्सा बनाया गया था। बता दें, ऐज ने साल 2020 में अपनी वापसी के बाद रेड ब्रांड में ही काम करना शुरू किया था। हालांकि, साल 2021 का Royal Rumble जीतने के बाद ऐज, रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होने के लिए SmackDown में चले गए थे।

बता दें, ऐज SmackDown सुपरस्टार के रूप में Crown Jewel में सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपना आखिरी मैच लड़ने जा रहे हैं। ऐज यह साफ कर चुके हैं कि इस मैच के जरिए रॉलिंस के साथ उनका फ्यूड समाप्त हो जाएगा। यही कारण है कि ऐज Raw में जाने के बाद नए फ्यूड का हिस्सा बन पाएंगे। इस आर्टिकल में हम Raw के 5 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके साथ ऐज का अभी तक मैच नहीं हो पाया है।

5- वर्तमान WWE Raw सुपरस्टार गेबल स्टीवसन के खिलाफ ऐज का मैच होना बाकी है

youtube-cover

सिंतबर के महीने में WWE ने यूएस ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट गेबल स्टीवसन को साइन करने की घोषणा की थी। यह खुलासा हुआ था कि स्टीवसन जल्द ही प्रोफेशनल रेसलिंग ट्रेनिंग शुरू करने वाले हैं। हालांकि, उन्हें यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा में फाइनल ईयर की पढ़ाई पूरी करनी थी और उन्हें NCAA चैंपियनशिप में कम्पीट करना था। यही कारण है कि जब गेबल स्टीवसन को ड्राफ्ट में Raw का हिस्सा बनाया गया तो सभी गेबल के Raw का हिस्सा बनाए जाने से हैरान रह गए थे।

इसके बाद अटकलें लगाई जानी लगी कि गेबल का जल्द ही Raw में डेब्यू होने वाला है। गेबल स्टीवसन अभी प्रोफेशनल रेसलिंग में काफी नए हैं इसलिए गेबल के पहले प्रतिद्वंदी को उन्हें मैचों के दौरान गाइड करना होगा। इस चीज़ के लिए 11 बार के वर्ल्ड चैंपियन ऐज सही रहेंगे जिनके पास प्रोफेशनल रेसलिंग में सालों का अनुभव है। यह बात तो पक्की है कि ऐज के खिलाफ फ्यूड करने से गेबल को काफी फायदा होगा।

4- WWE Raw टैग टीम चैंपियन रिडल

youtube-cover

WWE सुपरस्टार रिडल वर्तमान समय में Raw के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं और इस वक्त वो रैंडी ऑर्टन के साथ Raw टैग टीम चैंपियंस बने हुए हैं। बता दें, ऐज ने WWE में वापसी के बाद सबसे पहले ऑर्टन के साथ फ्यूड किया था और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच लंबा इतिहास रहा है।

यही कारण है कि ऐज Raw में आने के बाद रिडल को रैंडी ऑर्टन के असली कैरेक्टर से परिचित कराने की कोशिश कर सकते हैं। इस वजह से ऐज और रिडल के बीच कुछ मैच देखने को मिल सकते हैं।

3- WWE यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट

डेमियन प्रीस्ट ने मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद से ही सभी को काफी प्रभावित किया है और वो वर्तमान समय में यूएस चैंपियन बन चुके हैं। प्रीस्ट मेन रोस्टर में अपने करियर के दौरान ड्रू मैकइंटायर जैसे बड़े सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं और वो मेन इवेंट सीन में जगह बनाने को तैयार दिख रहे हैं।

ऐज एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो प्रीस्ट के खिलाफ फ्यूड करके उनके मेन इवेंट सीन का हिस्सा बनने की राह आसान कर सकते हैं। WWE में कभी भी ऐज और डेमियन प्रीस्ट का आमना-सामना नहीं हुआ है इसलिए फैंस को यह मैच देखने में काफी मजा आएगा।

2- पूर्व WWE NXT चैंपियन बियरकैट ली

youtube-cover

कीथ ली के लिए WWE में साल 2021 काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। कीथ ली को दिल से जुड़ी समस्या की वजह से इस साल लंबे समय तक ब्रेक पर रहना पड़ा था और जुलाई के महीने में उनकी वापसी देखने को मिली थी। वर्तमान समय में कीथ ली का नाम बदलकर बियरकैट ली कर दिया गया है।

ऐसा लग रहा है कि WWE बियरकैट ली को पुश देने की तैयारी में है और अगर ऐसा है तो ऐज उनके लिए बेहतरीन प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। WWE में कभी भी ऐज और कीथ ली का वन-ऑन-वन मुकाबला नहीं हुआ इसलिए कई फैंस के लिए यह मैच किसी ड्रीम मैच से कम नहीं होगा।

1- WWE चैंपियन बिग ई

youtube-cover

WWE चैंपियन बिग ई को वर्तमान समय में उनके करियर का सबसे बेहतरीन पुश मिल रहा है। बता दें, बिग ई Crown Jewel में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। हालांकि, इसके साथ ही यह सवाल खड़ा होता है कि बिग ई का अगला प्रतिद्वंदी कौन होने वाला है।

देखा जाए तो ऐज, बिग ई के लिए बेहतरीन प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। वैसे भी, ऐज अपने करियर में एक आखिरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं और SmackDown का हिस्सा रहते हुए वो यूनिवर्सल चैंपियन बनने में नाकाम रहे थे। चूंकि, बिग ई वर्तमान WWE चैंपियन हैं इसलिए ऐज रेड ब्रांड में आने के बाद बिग ई को चैलेंज कर सकते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now