"WWE में जब मेरी नाक टूटी तब मुझे लगा कि मेरा पुश और करियर दोनों खत्म हो जाएगा" 

WWE Rawविमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने दिया बहुत बड़ा बयान
WWE Rawविमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने दिया बहुत बड़ा बयान

WWE में पिछले कुछ सालों में बैकी लिंच (Becky Lynch) को बहुत सफलता मिली। हाल ही में Vicente Beltran को बैकी लिंच ने अपना इंटरव्यू दिया। WWE में अपने करियर से जुड़ी कई बातों का खुलासा यहां बैकी लिंच ने किया। WWE में कुछ पल ऐसे भी आए जब बैकी लिंच को लगा कि उनका करियर खत्म हो गया। ऐसा कब हुआ वो खुद बैकी लिंच ने इस इंटरव्यू में बताया।

WWE में अपने करियर को लेकर बैकी लिंच ने दिया बहुत बड़ा बयान

WWE ने बैकी लिंच को अच्छा पुश भी दिया और उन्होंने इसका फायदा उठाया। दरअसल नाया जैक्स ने बैकी लिंच की रिंग में नाक तोड़ दी थी। इस वजह से Survivor Series में रोंडा राउजी और बैकी लिंच के मैच को हटा दिया गया। बैकी लिंच ने कहा इसके बाद उन्हें लगा था कि उनका पुश और करियर दोनों खत्म हो जाएगा। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। बैकी लिंच ने अपने इंटरव्यू में कहा,

मैं अपने काम को लेकर कंपनी में काफी परिपक्व थीं। उस समय हालांकि मुझे पता नहीं था कि चीजें किस तरफ जा रही है। मुझे लगा कि मेरा पुश अब खत्म हो जाएगा। हालांकि ऐसा सोचना मेरा गलत हो गया। जब पिक्चर मेरे सामने आई तो फिर सब कुछ अलग हो गया था। लोगों ने फिर से मेरे ऊपर भरोसा करना शुरू किया और मुझे अच्छा लगा। Wrestlemania तक इसके बाद मेरा मोमेंटम बरकरार रहा था। मैंने काफी मेहनत की थी और चीजों को अच्छे से निभाया। कई बार आपको पता नहीं होता कि आगे क्या होने वाला है।

WWE में अभी तक बैकी लिंच ने शानदार काम किया हैं। इस समय भी बैकी लिंच के पास Raw टैग टीम चैंपियनशिप हैं। हील के रूप में अच्छा काम रेड ब्रांड में बैकी लिंच कर रही हैं। बैकी लिंच को आगे भी WWE द्वारा अच्छा पुश दिया जाएगा। शायद ये चैंपियनशिप रन बैकी लिंच का शानदार आगेे चलेगा। इस साल वो अब चैंपियन बनीं रहेंगी। फैंस चाहते हैं कि ये चैंपियनशिप रन बैकी लिंच का काफी लंबा चलेगा। शायद कुछ ऐसा ही फैंस को देखने को मिलेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now