WWE में वापसी के लिए बैकी लिंच ने कंपनी के सामने रखी थी बहुत बड़ी शर्त, जानकर आपको भी होगी हैरानी

WWE सुपरस्टार बैकी लिंच को लेकर बड़ी खबर
WWE सुपरस्टार बैकी लिंच को लेकर बड़ी खबर

WWE समरस्लैम (SummerSlam) में बैकी लिंच (Becky Lynch) ने चौंकाने वाली वापसी की। 27 सेकंड में बैकी लिंच ने बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) को हराकर स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की। नई रिपोर्ट के अनुसार बैकी लिंच ने खुद WWE से हील टर्न की बात कही थी। बैकी लिंच ने करीब 15 महीने बाद WWE रिंग में वापसी कर धमाल मचाया। बैकी लिंच को मिक्स रिएक्शन फैंस के द्वारा मिला क्योंकि उन्होंने हील का काम यहां पर किया।

WWE का बैकी लिंच के लिए बड़ा प्लान

ये बात लगभग तय हो गई है कि अब बैकी लिंच हील कैरेक्टर में नजर आएंगी। रिपोर्ट के मुताबिक बैकी लिंच की वापसी अक्टूबर में होने वाली थी लेकिन साशा बैंक्स के मौजूद ना होने से प्लान में बदलाव कर दिया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि बैकी लिंच ने वापसी की शर्त खुद कंपनी के सामने रखी थी। शर्त के अनुसार उन्हें हील टर्न चाहिए था।

SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए पहले बियांका ब्लेयर और साशा बैंक्स का मैच तय किया गया था। मैच से पहले ऐलान किया गया कि मैच का हिस्सा साशा बैंक्स नहीं रहेंगी। इसके बाद कार्मेला को उनकी जगह रखा गया लेकिन बैकी लिंच ने एंट्री कर ली। बैकी ने इसके बाद कार्मेला को रिंग के बाहर भेजा और बियांका ब्लेयर को चुनौती दे दी। बैकी लिंच ने आसानी से बियांका ब्लेयर को हराकर चैंपियनशिप जीत ली।

PWInsider ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बैकी लिंच ने खुद हील टर्न की मांग कंपनी से की थी। डेव मैल्टजर ने भी इस खबर पर मुहर लगा दी। ये दूसरी बार होगा जब अपने करियर में हील का रोल बैकी लिंच निभाएंगी। द मैन के गिमिक की जब बैकी लिंच ने शुरूआत की तब वो हील रूप में नजर आई थीं। फैंस की वजह से उन्हें फिर फेस टर्न लेना पड़ा था। अब दोबारा हील वो बन गई हैं। देखने वाली बात होगी की बैकी लिंच को WWE यूनिवर्स का कैसा रिएक्शन मिलेगा।

इस बार जब उन्होंने रिंग में वापसी की तो कई फैंस बू कर रहे थे। कई फैंस ने चीयर भी बैकी लिंच को किया। ब्लू ब्रांड के एपिसोड में इस हफ्ते बैकी लिंच नजर आएंगी। यहां कई चीजें उनके फ्यूचर को लेकर क्लियर हो जाएंगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now