"अभी उनसे बदला लेना बाकी है"- WWE Superstars ने Roman Reigns के भाइयों की दी चेतावनी

..
ब्लडलाइन को इस हफ्ते हार का सामना करना पड़ा है
ब्लडलाइन को इस हफ्ते हार का सामना करना पड़ा है

The Bloodline: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का हालिया एपिसोड द ब्लडलाइन (The Bloodline) के लिए ज्यादा अच्छा साबित नहीं हुआ। ब्रॉलिंग ब्रूट्स (Brawling Brutes) के मेंबर बुच (Butch) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) के ग्रुप से बदला लेने की बात कही है। बता दें कि पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड शो में ब्लडलाइन ने शेमस (Sheamus) पर जबरदस्त हमला कर उन्हें चोटिल कर दिया था।

इस हफ्ते SmackDown में सोलो सिकोआ और सैमी ज़ेन का सामना ब्रॉलिंग ब्रूट्स के रिज हालैंड और बुच से हुआ था। मैच के दौरान सैमी ज़ेन और जे उसो में फिर से एक बार तकरार देखने मिली थी और दोनों ब्लडलाइन मेंबर की रिंगसाइड पर ही बहस होने लग गई थी। इसका फायदा ब्रॉलिंग ब्रूट्स ने उठाया और बुच ने रोलअप के जरिए अपनी टीम के लिए जीत दर्ज की।

WWE की बैकस्टेज इंटरव्यूअर मेगन मोरंट ने ब्रॉलिंग ब्रूट्स से मैच के बाद बात की। बुच और रिज अपनी जीत पर काफी उत्साहित नज़र आए और उन्होंने कहा कि जो भी ब्लडलाइन ने पिछले हफ्ते शेमस के साथ किया था, उसका बदला अभी पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा,

"अभी यह नहीं पूरा होने वाला है। अभी उनसे काफी हिसाब-किताब बाकी है।"

जब एडम पीयर्स आए, तब रिज ने शेमस की हालत के बारे में उन्हें अपडेट दिया। पीयर्स ने बुच और हालैंड को बताया कि वो Crown Jewel में द उसोज को अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में चुनौती देंगे।

WWE SmackDown में द ब्लडलाइन की हार से खुश नज़र नहीं आए रोमन रेंस

हालिया SmackDown शो में द ब्लडलाइन को मिली हार से रोमन रेंस बिल्कुल भी खुश नज़र नहीं आए। इसके साथ ही ट्राइबल चीफ, जे उसो और सैमी ज़ेन के टकराव से नाराज दिख रहे थे। उन्होंने कहा कि दोनों छोटे बच्चों की तरह झगड़ रहे हैं। उन्होंने दोनों को अपने बीच के मतभेदों को हमेशा के लिए खत्म करने को कहा।

हेड ऑफ द टेबल ने अपने कजिन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तब वो सैमी जेन के "Honorary Uce" टाइटल को बदलकर उनका नाम ही 'सैमी उसो' रख देंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं

Quick Links

App download animated image Get the free App now