WWE SmackDown में होने वाले जॉन सीना के मैच में किया गया बड़ा बदलाव, इस टीम के साथ आएंगे नजर

WWE दिग्गज जॉन सीना के मैच में हुआ बदलाव
WWE दिग्गज जॉन सीना के मैच में हुआ बदलाव

WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते सुपर शो होगा। इस शो में दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा क्योंकि दुनिया के प्रसिद्ध एरीना में शो का आयोजन होगा। जॉन सीना (John Cena) भी शो में नजर आएंगे और ये बात पहले ही कह दी गई थी। जॉन सीना का डार्क मैच यहां होगा लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव कर दिया गया है। PWInsider में जॉन सीना के मैच को लेकर बड़ी बात सामने आई है।

शो में जॉन सीना, रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो का मुकाबला रोमन रेंस और द उसोज के साथ तय किया गया था। मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। एडवर्टाइजमेंट के जरिए जॉन सीना के साथ स्ट्रीट प्रॉफिट्स को प्रमोट किया जा रहा है। यानी की जॉन सीना के साथ रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो नजर नहीं आएंगे। ये एक डार्क मैच होगा।

WWE SmackDown का इस हफ्ते का शो रहेगा ऐतिहासिक

SummerSlam में अंतिम बार जॉन सीना नजर आए थे। रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ब्लू ब्रांड में द उसोज के ऊपर लगातार स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने हमला किया है। रे और डॉमिनिक अब टैग टीम चैंपियनशिप पिक्चर से बाहर हो गए है। शायद इस वजह से मैच में बदलाव किया गया है।

WWE का ये शो ऐतिहासिक होने वाला है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अंडरटेकर भी यहां नजर आएंगे। लैसनर भी इस शो में नजर आएंगे और इस बात का ऐलान पिछले हफ्ते ही कर दिया गया था। सैथ रॉलिंस और ऐज के बीच भी जबरदस्त मुकाबला यहां देखने को मिलेगा। साशा बैंक्स की वापसी को भी प्रमोट किया जा रहा है। बैकी लिंच और बियांका ब्लेयर के बीच भी कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिलेगी। शायद इस दौरान साशा बैंक्स नजर आ सकती हैं।

कुल मिलाकर देखा जाए तो ये शो हिट रहेगा। हालांकि जॉन सीना लाइव शो में नजर नहीं आएंगे। ऑफ एयर होने के बाद वो मैच लड़ेंगे। इस बात से फैंस को जरूर निराशा हाथ लगेगा। सीना इसके बाद अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए चले जाएंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now