द फीन्ड ने डेनियल ब्रायन का किया बुरा हाल, रिंग के नीचे ले जाकर निकाले बाल

Enter caption

इस हफ्ते स्मैकडाउन का एपिसोड बेहतरीन रहा। कई अच्छे मैच और सैगमेंट्स यहां पर देखने को मिले। फीन्ड का कैरेक्टर इस बार और बेहतरीन हो गया है। सर्वाइवर सीरीज में फीन्ड का मुकाबला डेनियल ब्रायन के साथ हुआ था। इसके बाद ये उम्मीदें लगाई जा रही थी कि इन दोनों की स्टोरीलाइन और आगे जाएगी। अब यह सच है दोनों एक बार फिर एक-दूसरे के सामने होंगे।

फायरफ्लाई फनहाउस के पहले सैगमेंट में पहले तो ब्रे वायट ने अपनी नई बेल्ट पेश की और इसके बाद डेनियल ब्रायन को फिर से चैलेंज किया।

ये भी पढ़े: WWE SmackDown रिजल्ट्स: 29 नवंबर, 2019

सभी को डेनियल ब्रायन के जवाब का इंतजार था। मेन इवेंट में रिंग में डेनियल ब्रायन आए। उन्होंने यस मूवमेंट की वापसी का एलान किया। इस दौरान उनके नाम के चैंट्स पूरे रिंग में सुनाई दे रहे थे। इस बीच उन्होंने फीन्ड के चैलेंज को स्वीकार कर लिया। थोड़ी देर बार एरीना लाल हो गया। रिंग के नीचे से फीन्ड आ गए। उन्होंने डेनियल को जकड़ लिया। द फीन्ड ने डेनियल को रिंग के नीचे खींच दिया। इसके बाद तीन बार उन्होंने वहां से बाल निकाले। ऐसा लग रहा था जैेसे वो डेनियल की दाढ़ी के बाल हैं।

फीन्ड का नया कैरेक्टर फैंस को काफी पसंद आया। TLC में इन दोनों का मैच अब हो सकता है। फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

App download animated image Get the free App now