WWE न्यूज: अंडरटेकर के नाम को लेकर WWE ने की एक बहुत बड़ी गलती ?

Enter caption

रॉयल रंबल के खत्म होने के बाद जैसे ही रोड टू रैसलमेनिया शुरू होगी, उसी समय कंपनी उन नामों की घोषणा शुरू कर देगी जो इस साल के हॉल ऑफ़ फेम का हिस्सा होंगे और शायद द अंडरटेकर इस साल हॉल ऑफ़ फेम में जगह बनाएंगे। इस समय कई रैसलर्स इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि द रॉक रॉयल रंबल का हिस्सा होंगे और उसके बाद हॉल ऑफ़ फेम में अपनी जगह लेंगे।

वैसे रॉक इकलौते ऐसे रैसलर नहीं है जिन्हें कंपनी हॉल ऑफ़ फेम में जगह देना चाहती है। इतने सालों में कई रैसलर्स ने इन रोप्स के बीच काम किया है, जिन्होंने अपने काम से ना सिर्फ कंपनी बल्कि बिज़नेस को भी फायदा पहुँचाया है और इसमें कई सेलेब्रिटीज़ भी शामिल हैं।

अब चूँकि कंपनी में एक नया दौर चल रहा है तो WWE ने अपने फैंस को उस समय के बारे बताना चाहा जब रॉ नहीं होता था, और रैसलर्स किस तरह से रैसलिंग करते थे। उस समय एक शो आता था, जिसे WWE सुपरस्टार्स कहते थे, और इसके कुछ अंश फैंस WWE नेटवर्क पर देख सकते हैं।

इसके प्रोमोशन के लिए कंपनी ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा कि आप देख सकते हैं कई हॉल ऑफ़ फेमर्स जैसे कि द अंडरटेकर, शॉन माइकल्स और रिक फ्लेयर। हम सब जानते हैं कि शॉन माइकल्स और रिक फ्लेयर पहले ही हॉल ऑफ़ फेम का हिस्सा बन चुके हैं जबकि अंडरटेकर का नाम इस क्लास में जोड़े जाने को लेकर बातचीत लगातार होती रहती है।

फैंस एक समय से उनका नाम हॉल ऑफ फेम क्लास में देखना चाहते हैं, लेकिन अबतक ये सिर्फ कयास ही थे। इस तस्वीर से एक चीज़ की संभावना बढ़ गई है और वो ये कि शायद द अंडरटेकर इस साल हॉल ऑफ़ फेम के क्लास में अपनी जगह ज़रूर ले लेंगे।

एक लंबा करियर, रैसलमेनिया स्ट्रीक और कई और उपलब्धियों से लैस उनका करियर इसके योग्य है, और हम ये उम्मीद करते हैं कि रॉयल रंबल के बाद जब नामों की घोषणा हो तो एक नाम उनका भी हो।

क्या आप अंडरटेकर को हॉल ऑफ़ फेम में देखना चाहेंगे?

लेखक: फिलिपा मैरी; अनुवादक: अमित शुक्ला

Get WWE News in Hindi here

Quick Links

App download animated image Get the free App now