WWE न्यूज़: डॉल्फ जिगलर के कॉन्ट्रैक्ट पर बड़ा अपडेट सामने आया 

Ankit
Enter caption

क्या WWE से सुपरस्टार्स को रिलीज करने का दौर शुरु हो गया है? ये सवाल आज भी रैसलिंग फैंस के मन में होगा क्योंकि कुछ सुपरस्टार्स ने रिलीज की मांग की है जबकि कुछ ने तो कॉन्ट्रैक्ट ही साइन नहीं किया। इस लिस्ट में डॉल्फ का नाम भी है जिनके लिए कहा गया था कि वो भी कंपनी को अलविदा बोलने वाले हैं। हालांकि रैसलिंग जानकारी की रिपोर्ट ने डॉल्फ पर अपडेट दिया है।

पूर्व चैंपियन डॉल्फ जिगलर ने क्रिस वैन से बात चीत के दौरान कहा था कि उन्होंने कुछ टाइम का ब्रेक लेना का फैसला लिया है। ये फैसला डॉल्फ ने रॉ में हुए ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ स्टील केज मैच के बाद लिया था, आपको बता दें कि डॉल्फ को हार का सामना करना पड़ता था। जब डॉल्फ ने ब्रेक का फैसला लिया तब ये भी कहा गया था कि वो शायद AEW (ऑल एलीट रैसलिंग) का हिस्सा बन सकते हैं।

गौरतलब है कि कुछ हफ्ते से खबरें सामने आ रही है कि कुछ सुपरस्टार WWE को छोड़ने वाले हैं, जिसमें पूर्व WWE चैंपियन डीन एम्ब्रोज, 205 लाइव के हीडियो इटामी , द रिवाइवल , कैनलिस का नाम शामिल है। बताया गया है कि डॉल्फ का नाम भी इस लिस्ट में था लेकिन अब काफी कुछ बदल गया है।

रैसलिंग जानकार ब्रायन अल्वारेज की रिपोर्ट के मुताबिक डॉल्फ जिगलर ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट को री साइन किया था जिसके चलते वो कंपनी से कहीं नहीं जा रहे हैं। डॉल्फ जिगलर ने इस साल की रॉयल रंबल में 28वें नंबर पर एंट्री की थी

मुझे नहीं सही से पता कि डॉल्फ जिगलर के साथ क्या हुआ है, उन्होंने एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था , तो वो कहीं नहीं जाने वाले हैं जब तक उन्हें WWE द्वारा रिलीज नहीं किया जाता।

खैर, देखना होगा कि पूर्व चैंपियन डॉल्फ जिगलर के लिए WWE क्या प्लान बनाता है लेकिन ये कहना गलता नहीं होगा कि रैसलमेनिया के बाद WWE की तस्वीर काफी बदलने वाली है।

Get WrestleMania News in Hindi Here

Quick Links

App download animated image Get the free App now