एक WWE फैन द्वारी वीडियो इन दिनों वायरल हो रही है, जिसमें गोल्डबर्ग फास्टलेन के मैच के बाद एक फैन को खरी-खोटी सुनाते हुए नजर आ रहे हैं। उस फैन ने बच्चों के सामने गोल्डबर्ग के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था।
गोल्डबर्ग फास्टलेन में जीत के बाद फैंस का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे, तभी एक महिला ने चिल्लाते हुए कहा कि गोल्डबर्ग तुम अब काफी बूढ़े हो गए हो। WWE यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग ने महिला की बात का जवाब देते हुए कहा, "आप अपनी भाषा का ख्याल रखें, यहां आसपास काफी सारे बच्चे हैं। आपको बच्चों के सामने इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए"। गोल्डबर्ग बच्चों का काफी प्यार करते हैं और बतौर रैसलर उनका एक ही मकसद रहा है कि वो बच्चों के सुपरहीरो बने। लेकिन कुछ फैंस गोल्डबर्ग को पसंद नहीं करते। फास्टलेन के दौरान उस महिला ने भी कुछ ऐसा ही किया था। यह भी पढ़ें:WrestleMania में गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं ब्रॉक लैसनर हालांकि फैंस एरिना में आकर किसी भी तरह के चैंट्स कर सकते हैं और किसी को भी चीयर या बू कर सकते हैं, क्योंकि वो टिकट अपने पैसों से खरीदकर शो देखने आते हैं। लेकिन चीयर और बू करते हुए फैंस को ध्यान रखना चाहिए कि उनके आसपास किस तरह के लोग हैं। ऐसे में उस महिला द्वारा की गई हरकत का गोल्डबर्ग ने बिल्कुल सही जवाब दिया। WWE रॉ के नए यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग का सामना रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर के साथ होने जा रहा है। उन्होंने फास्टलेन में केविन ओवंस को 22 सेकेंड में हराया और नए चैंपियन बने। देखने वाली बात होगी कि रैसलमेनिया के दौरान फैंस गोल्डबर्ग का स्वागत किस तरीके से करते हैं। अफवाहें है कि गोल्डबर्ग रैसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर के हाथों अपना टाइटल गंवा देंगे। ब्रॉक लैसनर के रूप में फैंस को नया चैंपियन देखने को मिल सकता है।