WWE में Roman Reigns के ऐतिहासिक प्रदर्शन पर पूर्व चैंपियन ने साधा निशाना, 2.5 साल बाद एक बार होगा मैच?

..
ब्रे वायट (बाएं) और रोमन रेंस (दायें)
WWE सुपरस्टटार ब्रे वायट और रोमन रेंस

Roman Reigns: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) लंबे समय से कंपनी के टॉप पर काबिज हैं। वो मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन है। BT Sport पर WWE के ट्विटर अकाउंट ने ट्राइबल चीफ के ऐतिहासिक टाइटल रन से जुड़ा एक पोस्ट किया था, जिस पर पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ब्रे वायट (Bray Wyatt) ने अपनी बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए रेंस पर निशाना साधा है।

ईटर ऑफ वर्ल्ड के नाम से मशहूर ब्रे वायट की रोमन रेंस के चैंपियनशिप रन पर दी गई प्रतिक्रिया बहुत ही दिलचस्प है। उन्होंने इशारा किया कि रेंस ने भले ही टॉप पर पहुँचने के लिए बहुत सारे स्टार्स को मात दी हो लेकिन उन्होंने (रोमन रेंस) यह टाइटल Payback 2020 में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में ही जीता था।

रोमन रेंस Payback 2020 में यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद से लगातार कंपनी में डॉमिनेंट कर रहे हैं। हाल ही में उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बने 900 दिन से भी ज्यादा हो चुके हैं। इसके अलावा WWE चैंपियन के रूप में भी वो 300 दिन के आंकड़े को पार कर चुके हैं और रेंस को लंबे समय से कोई भी पिन नहीं कर पाया है।

हेड ऑफ द टेबल का यह ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन Payback 2020 प्रीमियम लाइव इवेंट से शुरू हुआ था, जहां उन्होंने ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन को ट्रिपल थ्रेट मैच में शिकस्त दी थी। हेड ऑफ द टेबल ने मैच के बीच में एंट्री की थी। कुछ ही देर बाद ट्राइबल चीफ ने स्ट्रोमैन को स्पीयर मारकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम कर लिया था।

जानिए WWE द्वारा बनाए गए ब्रे वायट और रोमन रेंस के प्लान के बारे में

WWE में इस समय रोमन रेंस नंबर 1 हील हैं वहीं ब्रे वायट SmackDown में नंबर 1 फेस सुपरस्टार हैं। इसके बावजूद भी हाल फिलहाल में दोनों के बीच स्टोरीलाइन का दिखना मुश्किल ही लग रहा है। दोनों के बीच ढाई सालों से कोई मैच नहीं हुआ है, लेकिन अगर WrestleMania में रोमन रेंस जीत जाते हैं, तो निश्चित ही फैंस दोनों सुपरस्टार्स को एक बार फिर लड़ते हुए देख सकते हैं।

ट्राइबल चीफ WrestleMania 39 में कोडी रोड्स के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। वहीं ब्रे वायट और अंकल हाउडी अब एक साथ आ गए हैं। ब्रे ने हाल ही में ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले पर बात की थी। निश्चित ही ब्रे की अगली दुश्मनी दोनों में से किसी एक स्टार के खिलाफ हो सकती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now