WWE में रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी का संभावित नाम सामने आया, दिग्गज ने किया बहुत बड़ा खुलासा

WWE दिग्गज ने रोमन रेंस को लेकर दी बड़ी जानकारी
WWE दिग्गज ने रोमन रेंस को लेकर दी बड़ी जानकारी

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के अगले प्रतिद्वंदी को लेकर बड़ी खबर इस बार सामने आई है। पूर्व WWE रेफरी जिमी कोर्डेरस (Jimmy Korderas) ने कहा है कि रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) हो सकते हैं। रोमन रेंस इस समय WWE के टॉप सुपरस्टार है। पिछले एक साल से उनका जबरदस्त यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन चल रहा है। 400 दिन से ज्यादा उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में हो गए है।

पूर्व WWE रेफरी जिमी कोर्डेरस ने दिया बहुत बड़ा बयान

Crown Jewel में ब्रॉक लैसनर को हराकर रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की। इसके बाद ब्लू ब्रांड के एपिसोड में लैसनर ने बहुत बवाल मचाया। WWE ऑफिशियल्स पर भी उन्होंने हमला किया। कंपनी ने लैसनर को इस वजह से सस्पेंड कर दिया। इस हफ्ते उनके ऊपर एक मिलियन डॉलर का जुर्माना भी कंपनी ने लगाया है। लैसनर अब कुछ समय के लिए WWE में नजर नहीं आएंगे। रोमन रेंस को जल्द ही अब नया प्रतिद्वंदी मिलेगा। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में रेंस नजर नहीं आए थे।

The Wrestling Inc. Daily को हाल ही में पूर्व WWE रेफरी जिमी कोर्डेरस ने अपना इंटरव्यू दिया। रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी पर बड़ा बयान देते हुए उन्होंने कहा,

रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी ड्रू मैकइंटायर हो सकते हैं। ये राइवलरी शानदार भी रहेगी। रोमन रेंस को हराए बिना मैकइंटायर टॉप पर नहीं पहुंच सकते हैं। रोमन रेंस की वजह से मैकइंटायर को भी फायदा होगा। रोमन रेंस को भी और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

पिछले साल रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच चैंपियन VS चैंपियन मैच हुआ था। ये मैच बहुत ही शानदार रहा था। मैकइंटायर ने रोमन रेंस की हालत खराब कर दी थी। हालांकि अंत में जीत रोमन रेंस की हुई। तब से फैंस इन दोनों के बीच राइवलरी की मांग कर रहे हैं। WWE ड्राफ्ट में इस बार मैकइंटायर को रेड ब्रांड से ब्लू ब्रांड में डाल दिया गया है। इसका मतलब साफ था कि रोमन रेंस के साथ उनकी फ्यूड होगी। फैंस इस राइवलरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शायद इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में इस राइवलरी की शुरूआत हो सकती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now