'वो किसी विलेन की तरह बात कर रहे थे' - WWE दिग्गज ने Raw में हुए बड़े सैगमेंट की जमकर आलोचना की

cody rhodes promo
दिग्गज ने कोडी रोड्स के प्रोमो की आलोचना की

WWE: WWE Raw के हालिया एपिसोड की शुरुआत कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने की थी। उन्होंने प्रोमो कट करते हुए शिकागो के फैंस को बताया कि कैसे उन्होंने चोटिल होने के बाद भी पिछले साल Hell in a Cell मैच जीता था। उन्होंने हाल ही में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) द्वारा हुए अटैक का भी जिक्र करते हुए अपनी चोट का निशान दिखाया। पूर्व WWE राइटर, विंस रुसो (Vince Russo) इस प्रोमो से खुश नहीं हैं।

Legion of Raw पॉडकास्ट पर विंस ने कोडी रोड्स के प्रोमो की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा लगा जैसे कोई हील रेसलर प्रोमो कट कर रहा है। उन्होंने कहा:

"ये किसी हील रेसलर जैसा प्रोमो रहा। वो किसी हील की तरह बात कर रहे थे। उन्होंने पहले अपनी शर्ट उतारी और अपनी चोट का निशान दिखाया। मैं उनका सम्मान करता हूं लेकिन वो चोट का निशान बहुत छोटा दिखाई दे रहा था। ऐसे सैगमेंट से बू का रिएक्शन बटोरा जा सकता था, लेकिन सब लोग इस छोटी सी चोट के कारण उन्हें अपना हीरो मान रहे हैं। वो किसी विलेन की तरह बात कर रहे थे।"

youtube-cover

WWE Raw में कोडी रोड्स के प्रोमो में फिन बैलर ने दखल दिया

Raw में कोडी रोड्स के प्रोमो में फिन बैलर ने भी इंटरफेयर किया था, जिन्होंने कहा कि कोडी ने ब्रॉक लैसनर पर भरोसा जताकर बड़ी गलती की और उसी का उन्हें भुगतान भी करना पड़ा। बैलर ने ये भी कहा कि द बीस्ट से निपटने के लिए द अमेरिकन नाइटमेयर को द जजमेंट डे की मदद लेनी चाहिए।

रोड्स ने बैलर के ऑफर को ठुकरा दिया, जिससे द जजमेंट डे के मेंबर को गुस्सा आ गया। उसी दौरान दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच का ऐलान किया गया। दोनों के मैच में शुरू से लेकर अंत तक बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, लेकिन अंत में कोडी रोड्स को जीत मिली। अब ये तो समय ही बताएगा कि रोड्स, Backlash में लैसनर को हरा पाते हैं या नहीं लेकिन इतना जरूर है कि उनका मैच बहुत यादगार बन सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now