रोमन रेंस से पंगा लेना फेमस WWE सुपरस्टार को पड़ा बहुत ही महंगा, खुद को 'बाप' बताते हुए बिग डॉग ने जबरदस्त अंदाज में की बोलती बंद 

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने ट्विटर पर अपने पुराने दुश्मन किंग कॉर्बिन (Kings Corbin) का बुरी तरह मजाक बनाया और जबरदस्त तरीके से उनकी बोलती बंद कर दी।

यह भी पढ़ें: WWE ने दिग्गज को किया सस्पेंड, फेमस सुपरस्टार पर लगाया गया लगभग 75 लाख का जुर्माना, रेफरी को बुरी तरह पीटते हुए किया गया 'अधमरा'

ट्विटर पर किंग कॉर्बिन और यूएस चैंपियन शेमस के बीच बातचीत चल रही थी और इसमें रोमन रेंस ने भी कमेंट किया। केल्टिक वॉरियर ने WWE सुपरस्टार्स को रिंग में उनका सामने करने के लिए ओपन चैलेंज दिया। कॉर्बिन ने शेमस के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा,

"मैं तुमसे फाइट कर सकता हूं, लेकिन हमें बॉरबॉन की बॉटल भी रखनी होगी।"

रोमन रेंस ने किंग कॉर्बिन और शेमस दोनों के साथ मजाक करना चाहा। यूनिवर्सल चैंपियन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह दोनों फ्लेवर्ड वोडका पीते हैं। किंग कॉर्बिन भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने रोमन रेंस पर निशाना साधते हुए द रॉक को भी बीच में लेकर आए और उन्होंने ट्वीट किया,

"क्या पता अंकल द रॉक (असली हैड ऑफ द टेबल) हमारे लिए टकीला भेज सकते हैं।"

हालांकि रोमन रेंस बिल्कुल भी किंग कॉर्बिन को छोड़ने के मूड में नहीं थे और उन्होंने जबरदस्त तरीके से जवाब देते हुए पूर्व Money In the Bank विजेता की बोलती बंद कर दी। रोमन रेंस ने किंग कॉर्बिन को ट्वीट करते हुए लिखा,

"अगर वो तुम्हारे अंकल हैं, तो मैं तो तुम्हारा बाप हुआ। यह लास्ट इंट्रैक्शन तुम्हें मिल रही है, सही से इस्तेमाल करो।"

WWE में काफी यादगार फिउड में शामिल रहे हैं रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन

SmackDown ब्रांड में 2019 के अंत और 2020 की शुरुआत में रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के बीच जबरदस्त फिउड देखने को मिली थी। किंग कॉर्बिन ने जहां रोमन रेंस को TLC पीपीवी में शिकस्त दी थी, तो रोमन रेंस ने पहले Royal Rumble में फिर WWE Super ShowDown में कॉर्बिन को हराते हुए इस फिउड को खत्म किया था।

हालांकि काफी समय से दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे के आमने-सामने नहीं आए हैं। रेंस इस समय WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं और हाल ही में WrestleMania में उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को ऐज और डेनियल ब्रायन के खिलाफ डिफेंड किया था। दूसरी तरफ किंग कॉर्बिन किसी अहम फिउड का हिस्सा नहीं रहे हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now