जॉन सीना की WWE में वापसी की तारीख का एलान हुआ

Ankit
Enter caption

16 बार के WWE पूर्व चैंपियन जॉन सीना रिंग में वापसी करने वाले हैं। WWE ने एलान किया है कि सीना किस तारीख को आएंगे और कब टीवी पर दिखेंगे। वापसी के बाद जॉन सीना WWE रॉ के साथ लाइव इवेंट्स का हिस्सा होंगे।

जॉन सीना दिसंबर में वापसी करते हिए कुछ लाइव इवेंट्स में पार्ट लेने वाले हैं, जो क्रिसमस के बाद होंगे जबकि जनवरी में होने वाली Raw में नजर आएंगे। फिलहार , 16 बार के पूर्व चैंपियन भले ही WWE में एक पार्ट टाइम रैसलर की भूमिका निभा रहे हैं लेकिन WWE यूनिवर्स उन्हें आज भी सबसे ज्यादा चीयर करता है।

जॉन सीना को आखिरी बार टीवी पर ऑस्ट्रेलिया में हुए सुपर शो डाउन में देखा गया था, जहां उन्होंने बॉबी लैश्ले के साथ टीम बनाकर इलायस और केविन ओवंन को हराया था। इसके बाद सीना को क्राउन ज्वेल में होने वाले वर्ल्ड कप में शामिल किया गया था लेकिन सीना ने अपना नाम वापस ले लिया।

WWE ने जानकारी देते हुए बताया है कि जॉन सीना 7 जनवरी को रॉ में दस्तक देंगे जबकि उससे पहले कई सारे रॉ और स्मैकडाउन के लाइव इवेंट्स का पार्ट होंगे।

मैडिसन स्क्वायर गार्डन, न्यू यॉर्क - 26 दिसंबर

नासाउ कोलिज़ीम, न्यू यॉर्क-27 दिसंबर

रॉयल फार्म एरीना, बाल्टीमोर- 28 दिसंबर

PPG पैंट्स एरीना, पिट्सबर्ग- 29 दिसंबर

एमाले एरीना, टैंपा- 30 दिसंबर

कोलंबस सिविक सेंटर, कोल्बस- 4 जनवरी 2019

टक्कर सिविक सेंटर, टैलाहैसी- 5 जनवरी 2019

हेटर्स एरीना, Ft Myers- 6 जनवरी 2019

एमवे सेंटर, ऑरलैंडो- 7 जनवरी 2019 (रॉ)

चार्ल्सटन सिविक सेंटर, चार्ल्सटन, 11 जनवरी 2019

नॉक्सविले सिविक कोलिज़ीयम, नॉक्सविले- 12 जनवरी 2019

वॉन ब्रॉन सिविक सेंटर, हंट्सविल- 13 जनवरी 2019

फेडेक्स फोरम, मेम्फिस- 14 जनवरी 2019

जॉन सीना की वापसी की तारीख का एलान तो हो गया है लेकिन ये नहीं बताया गया है कि उनका मैच किसके खिलाफ होने वाला है। वहीं सीना रॉयल रंबल का हिस्सा होंगे या नहीं ये भी एक सवाल बना हुआ है।

WWE की सभी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Quick Links

App download animated image Get the free App now