जॉन सीना ने 'कार्गो पैंट्स' की जगह रिंग में डेनिम शॉर्ट्स पहनकर आने की असली वजह बताई

Ankit
जॉन सीना
जॉन सीना

WWE के दिग्गज और 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना ने हाल ही में The Late Late Show विद जेम्स कॉर्डन में दस्तक दी। इस दौरान काफी सारी बातें हुई। जॉन सीना ने बताया कि वो क्यों शॉर्ट्स पहनकर रिंग में आते थे। सीना के मुताबिक वो उनके किरदार पर सही फिट हो रही थी क्योंकि वो रैपर की भूमिका निभा रहे थे।

मैं चाहता था कि मेरे कपड़े कुछ अलग हो, जो मेरे किरदार को सही लगे। क्योंकि मेरा किरदार एक रैपर का था। जिसके के लिए मैंने कुछ अलग तरीके से अपना रिंग गीयर सोचा।

इसी के साथ सीना ने बताया कि वो पहले कार्गो स्टाइल शॉर्ट्स का इस्तेमाल करते थे लेकिन उसको हटाने के पीछे भी बड़ी वजह थी।

मैंने काफी बार कार्गो पेंट्स पहनी थी, हालांकि मुझे हर सुपरस्टार्स के खिलाफ लड़ना होता था। मैंने सोचा की ये सुरक्षित नहीं है जिसके बाद मैंने डेनिम शॉर्ट्स पहनना शुरु कर दिया।

जॉन सीना इस वक्त हॉलीवुड में काम कर रहे हैं लेकिन फैंस चाहते हैं कि वो रॉयल रंबल में दस्तक देकर एक बार फिर से अपना एक्शन दिखाए और रेसलमेनिया के लिए स्टोरीलाइन तैयार करें। सीना ने 16 बार टाइटल को जीता है लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे या नहीं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now