WWE Royal Rumble 2023 में सरप्राइज एंट्री कर John Cena देंगे अपने फैंस को तोहफा, दिग्गज ने किया बहुत बड़ा दावा

Pankaj
WWE दिग्गज जॉन सीना को लेकर बड़ा बयान
WWE दिग्गज जॉन सीना को लेकर बड़ा बयान

John Cena: WWE Royal Rumble 2023 को अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस इवेंट में होने वाले मेंस रॉयल रंबल मैच पर सभी की नजरें टिकी होंगी। जॉन सीना (John Cena) इस मैच में एंट्री कर फैंस को सरप्राइज दे सकते हैं। ये बात जॉन सीना सीनियर (John Cena Sr.) ने अपने बेटे को लेकर कही है।

पिछले साल 30 दिसंबर को हुए ब्लू ब्रांड के एपिसोड में जॉन सीना एक्शन में नज़र आए थे। सीना और केविन ओवेंस का मुकाबला रोमन रेंस और सैमी ज़ेन के साथ हुआ था। ये मैच बहुत शानदार था। इस मैच में सीना और ओवेंस ने जीत हासिल की थी। सीना ने मैच के बाद कहा था कि वो साल 2023 में भी रिंग में एंट्री करेंगे।

WWE दिग्गज John Cena को लेकर आई खास प्रतिक्रिया

Sportskeeda Wrestling पर बात करते हुए जॉन सीना के पिता ने मौजूदा स्टोरीलाइन्स की तारीफ की और फिर सीना को लेकर कहा,

WWE में चल रहे प्रोडक्ट को मैं फॉलो करता हूं। मुझे लगता है कि चीजें सही डायरेक्शन में जा रही है। कुछ स्टोरीलाइन्स बेकार भी चल रही है। मैं आपकी बातों से सहमत हूं। हालांकि मुझे लगता है कि अभी शुरूआत है। खैर Royal Rumble में हम जॉन सीना की वापसी भी देख सकते हैं। मैं WrestleMania को लेकर भी उत्साहित हूं।

youtube-cover

WrestleMania 39 में भी जॉन सीना का मैच होगा। ये बात कुछ रिपोर्ट्स में कही गई है। कहा जा रहा है कि ऑस्टिन थ्योरी या लोगन पॉल के साथ उनका मैच हो सकता है। लोगन पॉल ने कुछ समय पहले मेनिया में सीना के साथ मैच को लेकर अपनी बात रखी थी। WWE में अभी तक पॉल ने तीन ही मैच लड़े हैं लेकिन उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। कंपनी ने भी उन्हें पुश दिया। सीना के साथ उनका मैच होगा तो मजा आएगा। ये मैच उनके करियर के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण होगा। थ्योरी भी कई बार सीना के साथ मैच को टीज कर चुके हैं। अब देखना होगा कि कंपनी द्वारा आगे क्या फैसला लिया जाएगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now