"मैं John Cena को रोते हुए देख नहीं पा रहा था" - पूर्व WWE दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा

16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना
16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना

John Cena: WWE का हिस्सा रह चुके दिग्गज मार्क हेनरी (Mark Henry) ने हाल ही में साल 2013 में जॉन सीना (John Cena) के साथ हुए फिउड को लेकर बात की। इस दौरान मार्क हेनरी ने बताया कि उन्हें कैसा लगा था जब उन्होंने रिटायरमेंट लेने का नाटक करके सीना के खिलाफ टाइटल मैच में जगह बनाई थी। बता दें, साल 2013 में मार्क हेनरी के रिटायरमेंट के ऐलान के बाद जब सीना उन्हें सम्मान देने पहुंचे तो हेनरी ने सीना को वर्ल्ड्स स्ट्रॉन्गेस्ट स्लैम देते हुए धराशाई कर दिया था।

इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स का Money in the Bank 2013 में WWE चैंपियनशिप मैच में आमना-सामना हुआ था और इस मैच में सीना की जीत हुई थी। WWE Raw में इस हफ्ते जॉन सीना के 20वें एनीवर्सरी सेलिब्रेशन सैगमेंट के बाद मार्क हेनरी ने बस्टेड ओपन रेडियो पर बात करते हुए कहा-

"मैं काफी उत्साहित था और एक स्पॉट था जहां जॉन सीना एप्रन पर खड़े थे और रो रहे थे। मैं उन्हें रोते हुए नहीं देख पा रहा था। इसके बाद मैंने WWE चैंपियनशिप के बारे में बात की। जॉन आए और मुझे टाइटल दिया, और मैंने नहीं कहा, आप रेसलिंग में किसी को भी कुछ भी नहीं दे सकते। आपको यह कमाना पड़ता है और मैंने उन्हें वापस दे दिया था।"

WWE लैजेंड बुली रे ने क्लॉडियो कास्टगनोली और जॉन सीना की तुलना की

WWE Raw में जॉन सीना की वापसी से पहले सिजेरो उर्फ क्लॉडियो कास्टगनोली ने AEW Forbidden Door में डेब्यू करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। इसके बाद मार्क हेनरी के साथी और WWE दिग्गज बुली रे ने बस्टेड ओपन रेडियो पोडकास्ट के हालिया एपिसोड में जॉन सीना और क्लॉडियो की तुलना करते हुए कहा-

"एक इंसान है। एक ऐसा इंसान है जिसमें क्लॉडियो के स्तर की ताकत मौजूद है और मैं कहना चाहूंगा कि आप आज उन्हें (जॉन सीना) Raw में देखने वाले हैं।"

क्लॉडियो कास्टगनोली को WWE में सिजेरो के नाम से जाना जाता था और इस रेसलिंग प्रमोशन में परफॉर्म करते हुए सिजेरो यूएस चैंपियनशिप के अलावा टैग टीम टाइटल्स भी जीतने में कामयाब रहे थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now