WWE Survivor Series में रोमन रेंस और बिग ई के बीच होने वाले चैंपियन VS चैंपियन मैच का संभावित नतीजा सामने आया

WWE Survivor Series का आयोजन 21 नवंबर को होगा
WWE Survivor Series का आयोजन 21 नवंबर को होगा

WWE ने सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) की तैयारियां शुरू कर दी है। 21 नवंबर को इस पीपीवी का आयोजन होगा। WWE का ये बहुत बड़ा पीपीवी होता है। कुछ बड़े मैचों का ऐलान भी इसके लिए कर दिया गया है। सट्टा बाजार भी इसके लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है। BetOnline ने बाजार का भाव देखते हुए अभी से नतीजे बता दिए हैं। रोमन रेंस (Roman Reigns) और बिग ई (Big E) के बीच यहां चैंपियन VS चैंपियन मैच होगा। रिपोर्ट के मुताबिक रोमन रेंस इस मैच में बाजी मार लेंगे।

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को मिलेगी बड़ी जीत?

रोमन रेंस के पास इस समय यूनिवर्सल चैंपियनशिप है। वहीं बिग ई के पास WWE चैंपियनशिप है। WWE ने इन दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान भी कर दिया है। सट्टा बाजार के हिसाब से रोमन रेंस अभी -500 चल रहे हैं और वहीं बिग ई +300 में है। इस मैच का सीधा-सीधा नतीजा निकल रहा है। रोमन रेंस काफी आसानी से ये मैच जीत जाएंगे। वैसे फैंस दोनों के बीच एक अच्छा मैच देखना चाहते हैं।

Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच और SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर के बीच भी मैच होगा। बैकी लिंच -400 में हैं और वहीं शार्लेट फ्लेयर +250 में हैं। इस मैच का भी सीधा-सीधा रिजल्ट दिख रहा है। बैकी लिंच इस मैच में आसानी से बाजी मार लेंगी। मेंस सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच में इस बार ब्लू ब्रांड की टीम का पलड़ा भारी लग रहा है। वहीं विमेंस सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच में भी ब्लू ब्रांड की टीम जीत रही है।

सट्टा बाजार के अनुसार सभी मैचों के रिजल्ट्स सामने आ गए हैं। हालांकि WWE द्वारा काफी कुछ बदलाव अभी किया जा सकता है। फैंस को कुछ बड़े सरप्राइज भी मिलेंगे। अभी कुछ और मैचों का ऐलान भी किया जाएगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो सभी मैचों में सुपरस्टार्स को आसानी से जीत मिल रही है। अगर ऐसा होगा तो फिर फैंस को इस पीपीवी में ज्यादा मजा नहीं आएगा। वैसे WWE ने इस पीपीवी के लिए कुछ सरप्राइज भी प्लान किए होंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now