WWE न्यूज: Wrestlemania 35 के लिए रोमन रेंस के मैच का एलान?

Enter caption

5 महीने बाद रोमन रेंस ने रॉ में इस हफ्ते जबरदस्त वापसी की। और अब फैंस तमाम बातें रोमन रेंस को लेकर कर रहे है। उनके लिए आगे क्या प्लान होगा, यहीं बात चारों तरफ चल रही है। रोमन रेंस ने ल्यूकीमिया बीमारी को सही कराने के लिए टाइम लिया था। और ये अच्छी खबर है कि वो अब सही हो गया है। अब रोमन रेंस रीमिशन पर हैं। ये रोमन रेंस के फैंस के लिए काफी अच्छी है। लेकिन जब उन्होंने वापसी कर ही ली है तो एक सवाल फैंस के दिमाग में अब लगातार गूंज रहा है कि रैसलमेनिया 35 में वो क्या करेंगे?

पिछले कई सालों से रोमन रेंस WWE के फेस बने हुए है। वो ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं। और पिछले चार सालों से लगातार रैसलमेनिया के मेन इवेंट में परफॉर्म कर रहे है। अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गजों के साथ उन्होंने मेन इवेंट में फाइट की है।

इस साल मेन इवेंट में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए फाइट रोंडा राउजी, शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच के बीच संभव है। इसके अलावा यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस के बीच मैच होगा।

रोमन रेंस WWE के टॉप के सुपरस्टार है। और रोमन रेंस के लिए ग्रैंड स्टेज में कोई बड़ा ही प्रतिद्वंदी चाहिए होगा। अभी तक इस बारे में कोई बातचीत नहीं हुई है।

रोमन रेंस के रैसलमेनिया 35 के प्रतिद्वंदी को लेकर रैसलवोट्स ने बड़ी खबर छापी है। रिपोर्ट के मुताबिक WWE अभी इस बारे में बातचीत कर रहा है। अभी कई ऑप्शन पर बातचीत की जा रही है। अंत में जिससे उन्हें फायदा होगा वो ही रोमन रेंस का प्रतिद्वंदी होगा। इसके अलावा जॉन सीना के मैच को लेकर भी विचार चल रहा है।

रैसलमेनिया 35 का आयोजन 7 अप्रैल को होगा। ये मैच काफी शानदार होने वाला है। WWE जॉन सीना और रोमन रेंस दोनों को इस स्टेज पर लाना चाहता है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

App download animated image Get the free App now